Home » बागपत » सीडीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

सीडीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

सीडीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत (Baghpat) के हसरनपुर मसूरी स्थित सीडीएस पब्लिक स्कूल (CDS Public School) में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खेकड़ा के एसएचओ विरेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि व ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकला के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार शर्मा, विरेन्द्र यादव, एड़वोकेट प्रियंका आर्या, एड़वोकेट पूजा शर्मा दिल्ली हाईकोर्ट, योगेश शर्मा, कैप्टन बलबीर सिंह, प्रो नईमुद्दीन अंसारी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल द्वारा सभी अतिथियों को फूल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर किया गया। इसके उपरान्त प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।




सीडीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

सीडीएस स्कूल में हुई सीनियर गर्ल्स दौड़ में अंशु ने मारी बाजी

 

नर्सरी में सादिक, एलकेजी मे चांद, यूकेजी में मानवी, पहली कक्षा में तनवी, दूसरी कक्षा में सानवी शर्मा, तीसरी कक्षा में लक्षिता, चौथी कक्षा में तनुष्का, पांचवी कक्षा में वंशिका, छठी कक्षा में अक्षित, सातवी कक्षा में अनमोल, आठवी कक्षा में सनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों व टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। सीनियर वर्ग दौड़ प्रतियोगिमा में अंशु, जूनियर वर्ग दौड़ में रितेश व जय, सीनियर वर्ग क्रिकेट टीम के कैप्टन ऋषभ धामा व जूनियर वर्ग क्रिकेट टीम के कैप्टन साहिल, किडस वर्ग क्रिकेट टीम के कैप्टन सरस धामा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीडीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सन्त कुमार धामा, उप प्रधानाचार्य विजयेता सैनी, अध्यापक योगेन्द्र शर्मा, ईश्वर चौधरी, सागर गर्ग, एड़वोकेट समोद पंवार, साक्षी, भारती, आरती, प्रीति धामा, शीतल सहित सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक गण व विद्यार्थी उपस्थित थे।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स