Janta Now
उत्तर प्रदेशबागपत

बागपत में गांव खेड़की से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान, प्रभारी मंत्री और डीएम ने लगाई झाड़ू

रिपोर्ट: अमन कुमार

बागपत, 17 सितंबर 2024: जिले में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ (स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता) अभियान की शुरुआत खेड़की ग्राम पंचायत से की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने किया, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का आरंभ किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता को सिर्फ सरकारी अभियान के रूप में नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में अपनाना चाहिए। यदि हम सभी अपने घर, मोहल्ले और आस-पड़ोस को साफ रखेंगे, तो यह स्वाभाविक रूप से पूरे जिले की स्वच्छता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल सफाई करना है, बल्कि स्वच्छता के प्रति संस्कार विकसित करना है।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस अभियान में भाग लिया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने के लिए हम स्वयं जिम्मेदार होते हैं, इसलिए कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही डालें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वभाव और संस्कार स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति स्वच्छता का पालन करता है, तो इसका सकारात्मक प्रभाव दूसरे व्यक्तियों पर भी पड़ता है।

 

इस अवसर पर खेड़की ग्राम पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहां गुलमोहर के पौधे लगाए गए। मंत्री और जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मी नीरज कुमारी को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई गईं, जिसमें गोद भराई और अन्नप्राशन जैसे संस्कारों का आयोजन किया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मुख्यतः स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

इसके साथ ही, जनपद के संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां प्रभारी मंत्री ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस.के. चौधरी, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, और ग्राम प्रधान आशीष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अभियान का समापन 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर किया जाएगा, जो जिले में स्वच्छता की नई पहल को और मजबूत करेगा।

Related posts

उड़ान यूथ क्लब ने दिग्विजय महोत्सव का किया शुभारंभ, क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता में ऑनलाइन कीजिए प्रतिभाग

Baghpat

CBSE 10th result 2022 : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

jantanow

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विजेता बना गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

jantanow

गेटवे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

कोविड के अल्पकालिक कर्मियों के समायोजन हेतु प्रमुख सचिव चिकित्सा ने दिया आदेश

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

jantanow