रिपोर्ट: मुहम्मद शाहनजर सिरज
Muzaffarnagar। चरथावल में आठ दिन पूर्व गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच जनवरी को गांव से एक किशोरी लापता हो गई थी।
पीड़िता की मां ने एक आरोपी नंगला राई निवासी सद्दाम के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान किशोरी को अगले दिन छह जनवरी को बरामद करने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया।
बाद में पीड़िता के अदालत में बयान कराए गए। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि बयान में पीड़िता को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप सद्दाम के खिलाफ था। लेकिन साक्ष्य में उसके दोस्त चरथावल के मोहल्ला अंसारी नगर निवासी वसीम की संलिप्तता पाई गई।
आरोप है कि दोनों दोस्तों ने पीड़िता को एक कमरे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए। बयान के बाद वसीम का नाम का मुकदमे में इजाफा किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।