Janta Now
जैन मन्दिर
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपतराज्य

बाबली के जैन मन्दिर में विराजित है भगवान शांतिनाथ की दिव्य प्रतिमा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के बाबली गांव में जैनियों का अति प्राचीन भगवान शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर स्थित है। इस मन्दिर में विराजित जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा को बहुत ही दिव्य और अतिशयकारी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस प्रतिमा में आलौकिक शक्तियों का वास है। हर वर्ष हजारों लोग इस मंदिर में आकर भगवान शांतिनाथ जी के दर्शन करते है और अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रार्थना करते है।

मान्यताओं के अनुसार बाबली के जैन मन्दिर विराजित जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा में है आलौकिक शक्तियों का वास

मंदिर के कोषाध्यक्ष 92 वर्षीय शिखर चन्द जैन बताते है कि इस मंदिर में जो भी व्यक्ति सच्चे मन से आता है वह कभी खाली हाथ नही जाता है। शिखर चन्द जैन ने बताया कि भगवान शांतिनाथ जी के साथ-साथ इस मन्दिर में भगवान पार्श्वनाथ, भगवान सुव्रतनाथ और भगवान महावीर स्वामी जी की बहुत सुन्दर वेदियां है और यह सब भी चमत्कारी है। बताया कि लगभग 90 वर्ष पूर्व इस गांव में जैनियों के 50 से 60 मकान थे उससे पूर्व की उनको जानकारी नही है।

जैन मन्दिर
इस जैन मन्दिर में विराजित भगवान पार्श्वनाथ, भगवान सुव्रतनाथ और भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमाओं को भी माना जाता है अतिशयकारी

वर्तमान में इस गांव में जैनियों के 25 से 26 मकान है। मंदिर के प्रधान सतेन्द्र जैन ने बताया कि हर वर्ष इस मंदिर में दसलक्षण पर्व, वार्षिक रथयात्रा, मंदिर में स्थापित सभी वेदियों के मोक्ष कल्याणक बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाये जाते है। मंदिर के मंत्री पंकज जैन ने बताया कि इस गांव में हर धर्म के मानने वाले लोग बड़े ही भाईचारे के साथ रहते है और एक दूसरे के त्यौहारों में बढ-चढ़कर भाग लेते है।

कोषाध्यक्ष (शिखर चन्द जैन)

दाम्पत्य नीति की आड़ में जिम्मेदार अधिकरियों द्वारा उड़ाई जा रही स्थानांतरण नीति की धज्जियां

Related posts

इग्नू को नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी बनाने में योगदान देने पर अमन हुए सम्मानित

Baghpat

भारतीय जैन महासंघ द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जॉंच शिविर

jantanow

UNFCCC YOUNGO के सदस्य बने अमन, पृथ्वी शिखर सम्मेलन के चर्चा बिंदुओं पर देंगे राय।

Baghpat

कौन बना यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट का एंबेसडर? अगस्त 2023 में हुईं ये 15 बड़ी नियुक्तियां

jantanow

नेहरू युवा केंद्र बागपत ने मिशन लाइफ के अंतर्गत किया मिलेट्स मेले का शुभारंभ

jantanow

ATV NEWS CHANNEL ने आगरा के ब्यूरो चीफ सहित तीन मीडिया मित्र को दिखाया बाहर का रास्ता , वजह काफी चौंकाने वाली

jantanow