Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा

धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा 

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

नगर के श्री राधा-कृष्ण दामोदर चंद महाराज ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा ( Lord Shri Krishna’s Rath Yatra)  धूमधाम के साथ निकाली गई। रथयात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

रथयात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू हुई और सर्राफा बाजार, पक्का घाट मंदिर, कोर्ट रोड, नगर पालिका, बड़ा बाजार आदि स्थानों से आकर मंदिर पर आकर संपन्न हुई। रथयात्रा में कई मनमोहक झांकियां थी जो सभी के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। इसके अलावा कीर्तन मंडलियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण का गुणगान किया जा रहा था।

राधा-कृष्ण की पोशाक पहने कलाकार भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। समाजसेवी लोगों ने जगह ठंडाई की प्याऊ लगाई हुई थी और काफी लोगों ने खाने-पीने के व्यंजनो का भी वितरण किया। पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने विधि-विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया।

इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, सचिव अजितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, रोहित अग्रवाल, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, विशाल गुप्ता, अजय गोयल, विकास जैन, सचिन जैन, मनोज गोयल, सचिन गर्ग, एडवोकेट आशुतोष अग्रवाल, संजय रुहेला सभासद, दीपक गुप्ता पैट्रोल पम्प वाले, राजीव गुप्ता, विनोद गुप्ता, विवेक गोयल, बलराम गुप्ता, अतुल गुप्ता, विभोर गुप्ता, अर्पित, गौरव, मुन्ना गोयल, राजीव गोयल, राजीव गर्ग आदि थे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स