Home » देश » डाक्टर शकील अहमद ने गणतन्त्र दिवस पर किया ‘‘मादरे वतन को सलाम’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

डाक्टर शकील अहमद ने गणतन्त्र दिवस पर किया ‘‘मादरे वतन को सलाम’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

गणतन्त्र दिवस
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत नगर माता कॉलोनी में देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व प्रमुख समाजसेवी डाक्टर शकील अहमद द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘‘मादरे वतन को सलाम’’ कार्यक्रम का अपने आवास पर भव्य आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कवि, शायर व गायकों ने देश भक्ति व सामाजिक सोहार्द के गीत, कविता, शेरो शायरी व भजन सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को देशभक्ति के जोश से भर दिया।

गणतन्त्र दिवसइस अवसर पर डा शकील अहमद ने कहा कि बागपत हमेशा हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रहा है। कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लोग बागपत के सौहार्द का उदाहरण देते हैं। हमें इस सौहार्द को आगे बढ़ाना है, युवाओं को बड़ों का आदर करना और आपसी मेलजोल करने का सबक बराबर पढ़ाते रहना है। समाज सेवी राजपाल शर्मा ने बागपत के सौहार्द को बनाए रखने के लिए अपना तन-मन-धन न्योछावर करने की बात कही। मास्टर बशीर साहब ने ‘हम सब सुमन एक उपवन के’ कविता सुना कर सबको प्रेम का संदेश दिया। ब्रज मोहन गौतम ने ‘एक प्यार का नगमा है’ सुनाया। दिलशाद ने ‘मेरा देश रंगीला नगमा’ सुनाया। विजय कौशिक अम्बर ने शेर सुनकर सबको आनंदित कर दिया। वेदप्रकाश भारद्वाज ने भजन, ब्रह्मपाल रुहेला ने देश भक्ति की कविता, बब्बू सिद्दीकी ने गाना गा कर और सलाम ने गजल सुनाकर उपस्थित लोगों की खूब प्रशंसा प्राप्त की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयपाल सिंह यादव ने तथा संचालन मास्टर मोहम्मद आलिम ने किया। कार्यक्रम में मास्टर असद खान, डॉ शराफत अली, राकेश मोहन गर्ग, प्रमोद प्रकाश प्रधानाचार्य, हाजी यासीन, गजेन्द्र बली, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नरेंद्र सिंह धामा, जयप्रकाश धामा, हाफिज इनाम साहब ने अपने अपने गीत, कविता व गजल सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महबूब खान की ओर से सभी कलाकारों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मांगे खान मेंबर, अजहर खान नेता, जिशान हयात, कलीम मेंबर, जाहिद सभासद, संजय रुहेला सभासद, मोहन चौहान सभासद, डा इरफान मलिक जिला अध्यक्ष रालोद, इकबाल खान, मेहरबान कुरैशी, नईम कुरैशी, इकबाल मलिक, मेहंदी हसन, परवेज मलिक सहित अनेंको लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स