E Shram card family ID link online Process: नमस्कार दोस्तों आप सभी को मालूम ही होगा कि पिछले वर्ष अगस्त माह में श्रम व रोजगार मंत्रालय की तरफ से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी । योजना के शुरुआती दिनों में ही करोड़ों की संख्या में इस योजना के अंतर्गत मजदूर भाइयों एवं बहनों ने अपना पंजीकरण कराया था। उत्तर प्रदेश सरकार में सभी पंजीकृत मजदूर भाइयों एवं बहनों को ₹2000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई थी। लेकिन अब सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्ड मे बहुत ही बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को अपना फैमिली आईडी लिंक करना होगा। जिससे कि सरकार के पास उनके बारे में सही जानकारी हो और उन्हें आगे चलकर अन्य योजनाओं में सम्मिलित किया जा सके । फैमिली आईडी लिंक करने की वजह यह है कि सरकार सही मजदूरों की पहचान कर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना चाहती है ।
सभी श्रम कार्ड धारकों को family ID link करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर ऐसे में श्रम कार्ड धारक है । तो घर बैठे हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके family ID link कर सकते हैं आपको इसके कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है ना ही किसी को अपडेट कराने के लिए सुविधा शुल्क का प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है । जी हां चंद ही मिनटों में ऑनलाइन कोशिश को पूरा कर अपने श्रम कार्ड फैमिली आईडी सफलतापूर्वक लिंक कर सकते हैं। लेकिन फैमिली आईडी लिंक करने से पहले आपको यह जनना अनिवार्य हो जाता है कि family IDआखिर है क्या ।
family ID क्या है ?
फैमिली आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं । लगभग ज्यादातर लोगों में फैमिली आईडी का नाम पहली बार सुना होगा क्योंकि इस डॉक्यूमेंट की जरूरत बहुत ही कम और कभी-कभार ही पड़ती है। भारत सरकार की तरफ से हर परिवार के लिए अलग तरह का नंबर दिया जाता है। उस नंबर को हम सभी लोग family ID के नाम से जानते हैं । फैमिली आईडी को जानने के लिए आपको किसी भी ऑफिस में नहीं जाना होता फैमिली आईडी आपके आयुष्मान कार्ड पर मौजूद होती है और राशन कार्ड में भी दर्ज होती है।
E-Shram Card Family Id Link Online kaise karen
Family ID link करने की आपको सबसे पहले इसकी official website पर जाना होगा |
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर रजिस्टर ई-श्रम का ऑप्शन मिलेगा |
आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी |
वहां पर आपको already registered का option देखने को मिलेगा |
already registered option पर आपको click करना है |
उस पर click करने के बाद आपके सामने और नए दो विकल्प खुलकर सामने आएंगे |
वहां पर आपको update profile पर click कारना है |
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा |
वहां पर आपको अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना है |
नीचे बॉक्स में दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज कर Send OTP ओटीपी पर क्लिक करें |
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल कर आएगी |
यहां पर आपको update profile पर Click करना है |
यहां आपको अपनी फैमिली आईडी सही से दर्ज कर सम्मिट पर क्लिक करना है |
सबमिट करते ही आपका फैमिली आईडी ही श्रम कार्ड से लिंक हो जाएगा |
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप सभी को कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं आपके एक कमेंट से हमारी टीम का हौसला बढ़ता है । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से अन्य लोगों को शेयर करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके । आप लोगों से एक निवेदन है कि डोनेट सेक्शन में जाकर अपनी इच्छा अनुसार हमें डोनेट करें जिससे कि वेबसाइट को निरंतर कार्यरत रखा जा सके। क्योंकि दोस्तों वेबसाइट को चलाने के लिए काफी खर्चा आता है जोकि विज्ञापन की आय मात्र से संभव नहीं है ।
.