E-Shram Card नमस्कार दोस्तों आपको बताते चलें कि भारत सरकार के द्वारा श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र कार्य करने वाले मजदूरों के कल्याण के लिए E-Shram Portal Yojana की शुरुआत की है।E-Shram Portal Launch किया है । भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य यह है कि सरकार लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों डाटा एकत्रित करना चाहती है। जिससे कि आपातकाल की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा सके।
आपको बताते चलें कि इस योजना में पूरे देश में असंगठित क्षेत्र से जुड़ा मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन ( Registration ) करवा सकता है। एक बार Registration होने के बाद भारत सरकार के रोजगार और श्रम मंत्रालय द्वारा रहे निर्बाध रूप से प्राप्त करते रहेगे । अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो E-Shram Portal Yojna से जुड़ने वाले श्रमिकों की संख्या 15 करोड़ से अधिक हो गई है । अभी ताजा अपडेट तक लगभग 15.31 करोड मैं तो को सबसे ज्यादा युवाओं का । E-Shram Portal Yojna मे Registration होने के बाद पंजीकृत श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा UAN प्रदान किया जाता है ।
E-Shram Card Apply Online 2022 | ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कहां से करे | ई-श्रम कार्ड कैसे बनेगा ?
यदि स्मार्टफोन के उपभोक्ता है और आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक किया हुआ है। तो आप अपना ई-श्रम कार्ड चंद मिनटों में बिल्कुल ही नि::शुल्क बना सकते है।यदी आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपके लिए दूसरा रास्ता बताने जा रहे है । आपको अपना आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र ( CSC Center ) पर जाना होगा । जन सेवा केंद्र संचालक आपको श्रम कार्ड बनाने में आपकी मदद करेगा। पहले वह आपसे आपका आधार कार्ड मांगेगा तत्पश्चात आपसे मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद जिस व्यक्ति का कार्ड जारी होना है उसका बायोमेट्रिक दर्ज करो आगे की प्रक्रिया करेगा।
E-Shram Portal Yojana के लिए जरूरी शर्तें
- आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदन करता EPF या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
- आवेदन करता आयकर ( income tax ) का भुगतान न करता हो
- आवेदक असंगठित क्षेत्र में ही काम करता हो
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
E-Shram Portal Yojana | e-shram Card benefit in hindi
यह भी पढ़े – E-Shram Card Cancel Online | ई – श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें |
यह भी पढ़े – E Shram card family ID link online Process
e-shram Card benefit in hindi : इस कार्ड के कई फायदे है किसी आपातकाल की स्थिति में पंजीकृत मजदूरों आर्थिक सहायता प्रदान करती है । आपको बता दें कि e-shram Card भारत की अचानक मृत्यु होने पर 2 लाख का लाभ दिया जाता है । विकलांग होने की स्थिति में 1 लाख का लाभ दिया जाता है । e-shram Card benefit श्रम कार्ड धारकों दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है।
इसके अलावा पंजीकृत मजदूर को बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिससे कि वह अपने बच्चों की शिक्षा को निर्बाध रूप से जारी रखें । पंजीकृत मजदूरो को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है । यदि कार्डधारक अपना खुद का कोई रोजगार स्थापित करना चाहता है तो उसे मामूली ब्याज दरों पर सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता है जिससे कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी रसूखदार से कर्ज लेने के लिए मजबूर ना हो ।
E-Shram Card Online 2022 | self registration E-Shram Card
- सबसे पहले आपको E-Shram Portal की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- https://register.eshram.gov.in/#/user/self ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको self registration पर क्लिक करना है
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
- फिर आपको नीचे दिख रहे है कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है
- फिर आपको कंफर्म करना है कि आप EPFO के सदस्य नहीं है
- अब आपको कर्मचारी राज्य बीमा निगम का चयन कर send otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब registration process को पूरा करने के लिए बैंक डिटेल को बिल्कुल सही दर्ज करनी है
- बैंक डिटेल धर्म दर्ज करने के बाद आपको नेक्स्ट process पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको मैं एंटर करके सबमिट करना है
- submit करने के बाद आपके सामने आपका UAN कार्ड आ जाएगा
- आप उसे डाउनलोड कर प्रिंट करके लेमिनेशन कर अपने पास रख सकते है
साथियों हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें शेयर करें ।