Janta Now
बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
Health-Fitness

health and fitness tips for monsoon in hindi | बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Health tips hindi : गर्मियों की वजह से हम बहुत परेशान हो जाते हैं। लेकिन जब गर्मी खत्म होती है तो उसके बाद बारिश की शुरुआत होती है। ऐसे में हमें बारिश का मजा लेना काफी अच्छा लगता है। लेकिन बारिश की सीजन अपने साथ बहुत सी बीमारियों को लेकर आती है। ऐसे में इस सीजन में आपकी इम्यूनिटी अच्छी होनी बहुत जरूरी है।

अगर आपकी इम्यूनिटी ठीक नहीं है तो आप किसी भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए बारिश की सीजन में बेसिक चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि बारिश में आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

माॅनसून में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। आपको अपने घर की अच्छे तरीके से सफाई करनी चाहिए। इसके अलावा फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए बाहर का खाना खाने से परहेज करना चाहिए।

इस मौसम में सब्जियों और फलों को कुछ धोकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप बीमारियों से बचना चाहते हैं तो आपको रोजाना भाप लेनी चाहिए। अपने आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। जमा हुए पाने की वजह से भी आपको परेशानी हो सकती है। इसके अलावा आपको हमेशा खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरीके से धोना चाहिए।

Related posts

International Yoga 2023 : विश्व कल्याण और जगत उत्थान की राह प्रशस्त कर रहा है योग का विज्ञान

jantanow

क्लस्टर बेस्ड ट्रेनिंग में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल ने 108/102 एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

jantanow

गर्मी की बीमारियों में कारगर है होम्योपैथिक उपचार- डा. वी .वर्मा

jantanow

यह 7 बातें जो हर लड़की चाहती है अपने Boyfriend से लेकिन बताती नहीं

jantanow

Health: उच्च रक्त चाप की समस्या को करना है कंट्रोल, तो फॉलो करे ये 3 योगासन

जनपद में चल रहा आयुष्मान पखवाड़ा, सूची में शामिल शेष लाभार्थियों के बनेगे : नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

jantanow

Leave a Comment