Home » राज्य » Gujarat | हिंदू नाम से लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, गुजरात में GSRTC ने 27 होटलों के रद्द किए लाइसेंस

Gujarat | हिंदू नाम से लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, गुजरात में GSRTC ने 27 होटलों के रद्द किए लाइसेंस

Gujarat | हिंदू नाम से लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, गुजरात में GSRTC ने 27 होटलों के रद्द किए लाइसेंस
Picture of jantaNow

jantaNow

गुजरात एस टी निगम ने स्वच्छता एवम हाइजीन के मुद्दे पर 27 होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं। यह सभी होटेल हाइवे पर स्थित है, जहां GSRTC समेत वॉल्वो की बसें स्टॉपेज लेती है।

Gujarat एसटी निगम यात्रियों से मिल रही शिकायत एवं गंभीरता से लेते हुए 27 मुस्लिम संचालित होटलो के लाइसेंस रद्द कर दिए। स्वच्छता और हाइजीन के मुद्दे पर 27 होटेल के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 27 होटेल या रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जिसमें किचन, बाथरूम समेत की जगहों पर स्वच्छता नहीं रखी जा रही थी। इसके साथ-साथ ग्राहकों से ओवर रेटिंग की भी शिकायतें लगातार मिल रही थी। इन सभी होटल के मालिक मुस्लिम थे और उन्होंने हिंदू नाम से होटल का लाइसेंस ले रखा था।Gujarat | हिंदू नाम से लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, गुजरात में GSRTC ने 27 होटलों के रद्द किए लाइसेंस

आपको बताते चले कि यह सारे होटल्स हाईवे पर स्थित है और उन होटलों में से हैं, जहां रोजाना GSRTC एसटी निगम की सामान्य एवं वॉल्वो बस stop स्टॉपेज लेती हैं। GSRTC के मुताबिक इन होटेल्स पर हमारे यात्री खाना खाते हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होना लाजमी है। लंबे वक्त से शिकायतें मिलने के कारण निगम की तरफ से इन सभी होटलों पर हमने चेकिंग करवाया। चेकिंग के दौरान किचन में गंदगी, बाथरूम में हाइजीन मेन्टेन नहीं होने जैसी बातें सामने आई। इसके अलावा इन सभी होटलों पर बेची जा रही पैक्ड फूड की चीजों के दाम प्रिन्टेड एमआरपी। MRP से भी ज्यादा वसूले जा रहे थे। इन सभी होटल्स के बारे में काफी शिकायतें भी मिली थी। जिसके चलते इन 27 होटेल्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है झूठ: परिवहन मंत्री हर्ष संघवी

इन सभी होटेल्स के मालिक मुस्लिम है और उन्होंने हिन्दू नाम रखकर लाइसेंस लिया था। इसलिए इन सभी होटेल्स के लाइसेंस रद्द कर दिए गए ऐसी एक बात सामने आई थी। इस खबर को गलत बताते हुए परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि, यह गलत है। हमने सभी होटेल्स के बारे में मिली शिकायतों के आधार पर जांच करी और इसके बाद इन सभी होटेल्स के लाइसेंस रद्द किये है। इसमें किसी धर्म को आधार नहीं बनाया गया।

किस रुट के होटेल्स किए गए बंद 

GSRTC ने अहमदाबाद, बड़ौदा, राजकोट, पालनपुर, गोधरा, मेहसाणा, भुज, भरूच, नड़ियाद आदि शहरों के बीच हाईवे स्थित होटेल्स के लाइसेंस रद्द किए है। जहाँ एसटी निगम की बसें स्टॉपेज लेती थी।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स