Home » धर्म » संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू

संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Google News

 

 

Hanuman Jayanti 2023 : बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित प्रसिद्ध संकट मोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) कार्यक्रम शुरू हो गया है। संचालक धर्मवीर भगत जी के पावन सान्धिय में मंदिर परिसर में चौबीस घंटे तक चलने वाले रामायण के अखण्ड़ पाठ, मूलमंत्र माला के अखण्ड़ जाप व हनुमान चालीसा के अखण्ड़ पाठ का शुभारम्भ हो चुका है। आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव को मनाने के लिए पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानों से श्रद्धालुगण पहुॅंचने लगे है। श्रद्धालुओं के लिये निशुल्क खाने और रहने की व्यवस्था मन्दिर द्वारा की गई है।




मंदिर परिसर में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानों से पहुॅचने लगे है श्रद्धालुगण

बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर में स्थित यह हनुमान मंदिर बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। श्रद्धालुगण बताते है कि इस मन्दिर में असाध्य रोगों तक का ईलाज संकट मोचन श्री हनुमान जी की कृपा दृष्टि से होते देखा गया है, जिसके कई प्रमाण मौजूद है। राजनैतिक, प्रशासनिक, न्यायिक, सामाजिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों को इस मन्दिर में हाजरी लगाते देखा जा सकता है। संकट मोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम के संचालक धर्मवीर भगत जी बताते है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नही होती। आने वाले श्रद्धालुगण इस मन्दिर के चमत्कारों को स्वयं बयां करते है।



इस मन्दिर में नशा आदि करने वालो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित है। मंदिर का निर्माण श्री श्री 108 ब्रहमलीन परम पूजनीय सतगुरू बाबा प्रयागदास जी महाराज और श्री श्री 1008 अनन्त श्री विभूषित ब्रहमलीन बाबा बुद्धदास जी महाराज खिचड़ी वालों की प्रेरणा से हुआ। दोनों गुरू जी अपना शरीर पूरा कर चुके है। मंदिर से जुड़े सभी लोगों का अटूट विश्वास है कि दोनों गुरूजी अजर-अमर और दिव्य पुरूष है और उनका आर्शीवाद हमेशा उनके साथ है। इस अवसर पर रणवीर सिंह, पंडित पुरूषोत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।LIC-Agent



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स