रिर्पोट : अमन कुमार
बागपत। hindi diwas नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा ने हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत ऑनलाइन हिंदी राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें जिले में केंद्र सरकार के कार्यालयों से एक अधिकारी व एक कार्मिक ने प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी में हिंदी राजभाषा संबंधी 30 प्रश्न पूछे गए जिसके लिए 15 मिनट की अवधि तय थी। प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान से मोनिका श्रीवास्तव ने सबसे कम अवधि में अधिकतम अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया और विजेता बनी।
वहीं द्वितीय स्थान पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत कार्यालय से अमन कुमार और तृतीय स्थान पर यूको बैंक से शमा तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अनुज कुमार रहे। सांत्वना पुरस्कार हेतु निशु शर्मा, अश्वनी कुमार चयनित हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा के राजभाषा प्रबंधक मंजीत साव ने बताया कि सभी विजेताओं को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25 सितंबर को प्रस्तावित छमाही बैठक में राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।