Home Loan को जल्दी चुकाने का तरीका
नई दिल्ली – Home Loan की ईएमआई EMI भरने में किसी भी व्यक्ति मासिक आय का एक बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है । समय-समय पर बैंकों के द्वारा होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी की जाती है। हर व्यक्ति यही चाहता है कि Home Loan को जल्द से जल्द चुकाया जाए जिससे कि वह मासिक किस्त monthly EMI के चक्कर ओर व्याज के मकड़ जाल से जल्द से जल्द छुटकारा पा सके । यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Home Loan होम लोन चुकाने के प्रभावी तरीके बताने जा रहे हैं इन तरीकों को अपनाकर आप Home Loan को बड़ी ही आसानी से बहुत जल्द चुका पाएंगे ।
होम लोन जल्दी चुकाने के फायदे | होम लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान | होम लोन लेते वक्त लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए
- एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी लोन को जल्द से जल्द चुकाने के लिए प्री-पेमेंट करना सबसे अच्छा बताया गया है। होम लोन को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए आपको 6 महीने या 1 वर्ष में दो बार प्री-पेमेंट का सहारा लेना चाहिए और यह राशि आपकी Loan की राशि से 10% होनी चाहिए ।
- यदि आप अपना Home Loan जल्द से जल्द चुकाना चाहते हैं तो आपको अपनी ईएमआई को बढ़ाना चाहिए । क्योंकि समय के साथ साथ व्यक्ति की आय में इजाफा होता है और इस वजह से आपको समय के साथ-साथ बैंक से बातचीत करके अपनी EMI में बढ़ोतरी करनी चाहिए ।
- होम लोन लेने वाले व्यक्ति को चाहिए कि होम लोन की अवधि जितनी कम हो उतनी कम रखनी चाहिए । होम लोन जल्दी चुकाने के फायदे यह है कि आप जितनी कम अवधि के लिए लोन लेंगे आपको उतना ब्याज कम देना होगा । और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको उतना ही लोन लेना है जितना ही आप बड़ी ही आसानी से जमा कर सके ।
- साथ ही यदि आप होम लोन को जल्दी और समय से पहले पूर्ण करते हैं तो आपका CIBIL score बढ़िया रहता है। CIBIL score increase होने से आपको दोबारा इससे ज्यादा कम रेट low interest rate home loan मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
होम लोन लेने से पहले ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखते हैं आपका होम लोन बड़े ही आसानी से बहुत जल्द पूरा हो सकता है।