टूण्डला : स्थित सिचाई विभाग के दफ़्तर मे रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव मिला।सुबह जब चौकीदार (चुन्नीलाल )ने शव को देखा तो पुलिस को घटना कि जानकारी दी।सूचना मिलते पुलिस मौक़े पर पहुंची।इस दौरान शव मिलने कि खबर पर आस पास के लोग भी वहां पहुँच गए।मृतक के शरीर मे गंभीर चोट के निशान थे। लोगो का मानना है कि उसकी हत्या कि गई है।
जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा जी पहुंचे वहां मौजूद लोगो से शव के सम्बन्ध मे पूछताछ कि आस पास के लोगो को बुलाकर भी शव के सम्बन्ध मे पूछताछ कि लेकिन काफ़ी प्रयास के बाद भी शव कि शिनाख्त नहीं हो सकी।शव कि पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
