जालौन की नई DM कौन है जानिए…
जालौन -( Jalaun New Dm )प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद जालौन बीते कल शाम को योगी सरकार आदेश के मुताबिक जनपद जालौन की वर्तमान जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन का ट्रांसफर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कर दिया गया है। और जनपद जालौन में फतेहपुर और बागपत की सीडीओ रही चांदनी सिंह को जालौन जिले की जिला अधिकारी के रूप में कमान दी गई है ।
आपको बताते चलें कि चांदनी सिंह 2013 बैच की IAS है। और वह वर्तमान समय में प्रतीक्षारत थी। हालांकि इससे पहले वह बागपत और फतेहपुर जनपद में सीडीओ के पद पर रह चुकी हैं। सीडीओ के पद पर रहते हुए उन्होंने डेवलपमेंट से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य कराए हैं । जिला अधिकारी के पद पर पहली बार जनपद जालौन में तैनाती की गई है। जल्द ही उनकी कार्यशैली का अंदाज जनपद जालौन की आम जनता को देखने को मिलेगा। जनपद जालौन की जनता को चांदनी सिंह की कार्यशैली कितनी पसंद आती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।