उरई (जालौन)। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद जालौन एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड ने *पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा* का जन्मदिन आज तुलसी धाम के पीछे स्थित एस बी एस आइडियल इंटर कॉलेज में केक काट कर मनाया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश के सचिव नवीन विश्वकर्मा एवं आर एल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा की पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने बड़ी मेहनत और परिश्रम करके समाज को सोते से जगाया है।
उनकी मेहनत से आज विश्वकर्मा की पहचान बनी है और राजनीति के प्रति मुखिर हो रहा है। ऐसे विश्वकर्मा समाज के मसीहा के जन्मदिन पर हम हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं। जिला अध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी *महेश चंद्र विश्वकर्मा* ने कहा कि पूरे प्रदेश में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने गांव-गांव जाकर लोगों की मदद की है और आज भी विश्वकर्मा समाज की हर दुख दर्द में खड़े रहते हैं।
देश और प्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं है जो विश्वकर्मा समाज की इतनी कर्मठ निष्ठा, ईमानदारी तथा लगन से सेवा कर रहा हो। बड़े सौभाग्य की बात है कि आज हम ऐसे विश्वकर्मा समाज के चिंतक पूर्व मंत्री जी राम आसरे विश्वकर्मा का जन्मदिन मना कर उनके दीर्घायु की कामना ईश्वर से कर रहे हैं।
जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र विश्वकर्मा उर्फ भोले ने कहा की राम आसरे विश्वकर्मा ने समाज को राजनीति का रास्ता दिखाया और वहीं पूरे प्रदेश में समय-समय पर सम्मेलन व सभाओं के माध्यम से विश्वकर्मा समाज को जागरूक किया। आज राम आसरे विश्वकर्मा के समक्ष कोई नेता नहीं है। भले ही अन्य राजनैतिक पार्टियों ने उन्हें कमजोर करने के लिए विश्वकर्मा समाज के नेताओं को स्काई लैंप बनाकर छोड़ा लेकिन राम आसरे विश्वकर्मा का कहीं कोई कद कम नहीं हुआ बल्कि उनका सम्मान समाज में बढ़ता ही गया और विपक्षी असफल साबित हुए।
विश्वकर्मा ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज की सुरक्षा और सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा ब्रिगेड का गठन करके विश्वकर्मा समाज की मजबूती के साथ सुरक्षा का इंतजाम किया। आज कहीं भी विश्वकर्मा समाज पर कोई अन्याय अत्याचार होता है तो विश्वकर्मा ब्रिगेड के जवान पीड़ित परिवार की मदद करने का काम करते हैं।
सभी उपस्थित विश्वकर्मा समाज के नेताओं ने केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाते हुए पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा के दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की।इस मौके पर विजय पाल विश्वकर्मा,अभय विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, योगेन्द्र विश्वकर्मा, संतराम विश्वकर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा,आदि उपस्थित रहे।