रिपोर्ट, रामनरेश ओझा
Jalaun (कालपी)। सरकारी खाद्यान्न के वितरण की हकीकत को परखने के लिए नवांगतुक पूर्ति निरीक्षक ( Supply Inspector) ने महेवा विकास खंड की सरकारी उचित दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया राशनकार्ड धारकों से बातचीत करके कोटेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत पूर्ति निरीक्षक Supply Inspector सुशील कुमार sushil Kumar ने वरिष्ठ लिपिक सुमेन्द्र तिवारी के साथ महेवा विकास खण्ड के यमुना नदी के किनारे बीहड़ क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में स्थित सरकारी उचित दर की दुकान का औचक निरीक्षण किया। पूर्ति निरीक्षक ने गेंहू, चावल खाद्यान्न का स्टॉक चैक करके अभिलेखों से मिलान किया। दुकान में सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्ति निरीक्षक ने हिदायत दी कि परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
दुकान में मौजूद राशनकार्ड (ration Card)धराको से बातचीत करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने अगर किसी भी राशनकार्ड धारक को कोई समस्या आती है तो वो पूर्ति कार्यालय में शिकायत दर्ज कराए, शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तत्परता से उसका निस्तारण कराया जाएगा। इसी क्रम में पूर्ति निरीक्षक ने देवकली गांव स्थित मॉडल शॉप डीलर सूरजभान की दुकान का निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद कार्डधारकों को जागरूक करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि निर्धारित मात्रा में ही खाद्यान्न प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकारी खाद्यान्न में गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने की शासन की योजना है कि गांवों में मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा रहा रहा जिससे कार्डधारकों को समस्या ना हो, इसके लिए कार्यक्रम चल रहा है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"