रिपोर्ट ,दिलीप कुमार
बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के आने-जाने वाली गड्ढायुक्त सड़को को समय से सही कर लिया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि वाहन पार्किंग व्यवस्था पहले से और बेहतर की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र, अपर मुख्य पंचायत अधिकारी विकास मिश्रा, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, मंदिर के पुजारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
