Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » ग्राम पंचायत बरहपुर में घटिया ईंट से पुनः प्रारंभ हुआ खड़ंजा निर्माण कार्य

ग्राम पंचायत बरहपुर में घटिया ईंट से पुनः प्रारंभ हुआ खड़ंजा निर्माण कार्य

Basti-news-today
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

दिलीप कुमार

बस्ती ( हर्रैया ) – ग्राम पंचायत बरहपुर में 15 दिन पहले घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य चल रहा था । सोशल मीडिया पर घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य की खबर जमकर वायरल हुई थी । खबर वायरल होते ही खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने ग्राम पंचायत बरहपुर में चल रहे घटिया ईंट से खड़ंजा कार्य की जांच निर्देश दिया था और जांच के दौरान पता चला था कि खड़ंजा निर्माण कार्य की स्वीकृति नही है और न ही कोई स्टीमेट तैयार है ।

जांच के बाद खड़ंजा निर्माण कार्य लगभग 10 दिनों तक बन्द रहा । जहां एक तरफ जिले के समस्त अधिकारी / कर्मचारी लोक सभा चुनाव में व्यस्त हैं वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान कान्ती देवी ,सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल सरकारी धन की बंदरबांट करने में मस्त हैं । साइड पर पहले से गिरे घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य जारी है ।

Basti-news-todayग्राम प्रधान कान्ती देवी और सचिव राम जस वर्मा का मुख्य उद्देश्य है कि पहले ग्राम पंचायत बरहपुर में घटिया सामाग्री से खड़ंजा निर्माण कार्य पूरा करा लेंगे और बाद में समस्त कागजात तैयार करके भुगतान खड़ंजा का भुगतान कर लेंगे । प्रदेश सरकार के लाख प्रयास बाद भी ग्राम पंचायत बरहपुर में भ्रष्टाचार पर लगाम नही लग पा रहा है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर भ्रष्टाचारियों का मनोबल प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है एक बार जांच हो चुकी है पुनः जांच कराई जाएगी यदि घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य चल रहा है तो इसका भुगतान नही होगा ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स