Janta Now
Basti-news-today
बस्तीउत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायत बरहपुर में घटिया ईंट से पुनः प्रारंभ हुआ खड़ंजा निर्माण कार्य

दिलीप कुमार

बस्ती ( हर्रैया ) – ग्राम पंचायत बरहपुर में 15 दिन पहले घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य चल रहा था । सोशल मीडिया पर घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य की खबर जमकर वायरल हुई थी । खबर वायरल होते ही खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने ग्राम पंचायत बरहपुर में चल रहे घटिया ईंट से खड़ंजा कार्य की जांच निर्देश दिया था और जांच के दौरान पता चला था कि खड़ंजा निर्माण कार्य की स्वीकृति नही है और न ही कोई स्टीमेट तैयार है ।

जांच के बाद खड़ंजा निर्माण कार्य लगभग 10 दिनों तक बन्द रहा । जहां एक तरफ जिले के समस्त अधिकारी / कर्मचारी लोक सभा चुनाव में व्यस्त हैं वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान कान्ती देवी ,सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल सरकारी धन की बंदरबांट करने में मस्त हैं । साइड पर पहले से गिरे घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य जारी है ।

Basti-news-todayग्राम प्रधान कान्ती देवी और सचिव राम जस वर्मा का मुख्य उद्देश्य है कि पहले ग्राम पंचायत बरहपुर में घटिया सामाग्री से खड़ंजा निर्माण कार्य पूरा करा लेंगे और बाद में समस्त कागजात तैयार करके भुगतान खड़ंजा का भुगतान कर लेंगे । प्रदेश सरकार के लाख प्रयास बाद भी ग्राम पंचायत बरहपुर में भ्रष्टाचार पर लगाम नही लग पा रहा है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर भ्रष्टाचारियों का मनोबल प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है एक बार जांच हो चुकी है पुनः जांच कराई जाएगी यदि घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण कार्य चल रहा है तो इसका भुगतान नही होगा ।

Related posts

Akhil bhartiya yadav mahasabha uttar pradesh | अखिल भारतीय यादव महासभा के सम्मेलन में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

jantanow

पत्नी ने काट दी पति की जीभ, पति बार- बार देता था ताने

jantanow

ग्लोबल यूथ फोरम 2024 में सतत विकास लक्ष्यों पर विचार साझा करेंगे अमन , संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क से आया आमंत्रण

Vedansh (Baghpat)

Jalaun News Today – नदीगांव थाना के ग्राम बाबली में 50 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार

jantanow

छह जनपदों के बीच लेखन स्पर्धा में बागपत रहा अव्वल

Vedansh (Baghpat)

आचार्य श्री सन्मतिसागर जी महाराज ने जगाई थी शिक्षा की अलख : त्रिलोक चंद जैन

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment