पुलिस ने सोमवार सुबह एत्मादपुर कस्बे के शेखन मोहल्ले में गाय काटने की सूचना पर छापा मारा। मोहल्ले में पुलिस को देख मोहल्ले में खलबली मच गई। पुलिस ने उस्मान, बबलू और फरमान के घर पर एक साथ छापा मारा। पुलिस को उस्मान के घर पर काफी मात्रा में चर्बी बनाने का सामान मिला। पुलिस के छापे में 275 किलो मांस और 82 टिन में 1230 किलो चर्बी बरामद हुई है। आरोपियों ने चर्बी का इस्तेमाल साबुन बनाने में उपयोग करने की बात कही है। लेकिन पुलिस और एफएसडीए के अधिकारियों को इससे नकली घी बनाने में भी उपयोग करने की आशंका है।
पुलिस जांच कर रही है। इसकी बिक्री कहा की जाती थी, इसके कौन-कौन खरीदार है, इसका उपयोग किस-किस में करते है। सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के छापे में मिला 275 किलो मांस और 1230 किलो चर्बी नष्ट करा दी गई है। चर्बी का नमूना लेकर जांच के लिये भेजा है। अगर इसका इस्तेमाल नकली घी या खाद्य सामग्री में उपयोग करने कि पुष्टि होती है। तो धाराएं और बढ़ाई जायेगी।