Janta Now
उत्तर प्रदेशक्राइमजिलामथुराराज्य

मथुरा : विवाद के बाद पड़ोसी ने पुलिस कांस्टेबल मारी गोली…

मथुरा में चार बदमाशों ने बीच चौराहे पर पुलिस कांस्टेबल के सीने में मारी गोली और फिर मौके से फरार हो गए। सदर बाजार थाने के यमुना पार इलाके का अजित सिंह छुट्टी पर आया हुआ था उसका शनिवार रात पडोसी अनिल से झगड़ा हो गया कॉलोनी में हुए झगड़े को मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करा दिया इसके बढ़ अजित बुलेट लेकर घर से निकल गया।

झगड़े के 1 घंटे बाद अनिल भी अपने चार साथियों के साथ अजित को तलाशता हुआ थाना सदर के टैंक चौराहे पर पहुंचा। वहां दोनों में फिर से कहासुनी हो गई इसी दौरान अनिल ने तमंचा निकलकर अजित के सीने में गोली मार दी गोली मारने के बढ़ अनिल और उसके साथी मौजूद तीन युवक मौके से भाग गए। जिस समय अजित को गोली मारी गई उसी वक़्त उसके साथी भी दो युवक अजित के साथियों ने वहां से गुजर रही एक महिला इंस्पेक्टर रोका का जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने कण्ट्रोल रूम को सूचना दी और घायल अजित को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।

लेकिन हालत गंभीर थी जिस कारण परिजन अजित को लेकर निजी अस्पताल ले गए जहान उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद शहर कोतवाली पुलिस के आलावा SP शैलेश पांडे जी कि मौके पर पहुँच गए जांच पड़ताल के बाद उन्होंने घायल सिपाही का अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना।आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए SSP साहब ने पांच टीमें गठित कि है।

Related posts

विश्वकर्मा समाज ने मनाया पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा का जन्म दिन

बली गांव में धूमधाम के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

jantanow

एक महीने से डियूटी से गायब चल रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम

यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित

jantanow

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश व आरटीई एक्ट को नहीं मानते बीएसए बस्ती , अनुदेशकों को नियम विरुद्ध तरीके से किया सम्बद्ध

गेटवे स्कूल ने इंटरनेशनल नो प्लास्टिक बैग डे पर बागपत शहर में कपड़े से बने बैगों का किया वितरण

Leave a Comment