Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा ले सभी लोग – कपिल त्यागी

सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा ले सभी लोग – कपिल त्यागी

Subhash Chandra BOS
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद भर में गुरुवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केटी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केटी विंग के सदस्यों ने उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध समाज सेवी व केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस जैसी शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है।Subhash Chandra BOS

कपिल त्यागी ने बताया कि जय हिंद एवं तुम मुझे खून दो- मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे ओजस्वी नारों के माध्यम से सुभाष चंद्र बोस ने देश के युवाओं में स्वतंत्रता संग्राम के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया था। देश की आजादी के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर असंख्य युवाओं को स्वाधीनता के यज्ञ से जोड़ने का काम किया। वह एक सच्चे देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी एवं निष्ठावान राष्ट्रीय चिंतक थे।

उनके ओजस्वी विचार आज भी हम सभी के लिए प्रासंगिक एवं प्रेरणा सोत्र बने हुए हैं। उन्होंने देश की आजादी में अपना अतुल्नीय योगदान दिया और भारत देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलाई। देश उन्हें व उनके जोशीले शब्दों को हमेशा याद करता रहेगा। युवा पीढ़ी को सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स