Home » उत्तर प्रदेश » New Year 2025 | नए सपनों और नए लक्ष्यों के साथ करें नववर्ष की शुरूआत – अजित सिंह

New Year 2025 | नए सपनों और नए लक्ष्यों के साथ करें नववर्ष की शुरूआत – अजित सिंह 

New Year 2025
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

New Year 2025,  इंड़ियन अमेरिकन बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन व सुप्रसिद्ध समाज सेवी अजित सिंह ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनको नववर्ष की महत्ता से अवगत कराया। कहा कि नववर्ष एक ऐसा अवसर प्रदान करता है, जिसमें हम अपनी बुरी आदतों को त्यागकर और अच्छी आदतों को धारण करने का संकल्प लेते है। कहा की नववर्ष एक ऐसा समय होता है जब लोग नई योजनाएं बनाते है और पुरानी गलतियों से सीख लेकर आने वाले जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते है।

New Year 2025 उन्होंने लोगों से जीवन को बेहतर बनाने के लिए सुबह जल्दी उठने, व्यायाम करने, अध्ययन करने, विपरीत परिस्थिति में संयम धारण करने और हमेशा खुश रहने को कहा। कहा कि अलग-अलग संस्कृतियों में नववर्ष अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, लेकिन सभी नववर्ष अपने साथ खुशियों और उमंग को लेकर आते है। नववर्ष हमारे लिए उम्मीद, चिंतन और नई शुरूआत का समय होता है और लक्ष्य निर्धारित करने और बड़े सपने देखने का अवसर प्रदान करता है।

अजित सिंह उन्होंने कहा कि हम सभी नववर्ष 2025 को यादगार बनाये और सभी को साथ लेकर चलें। हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करें, दूसरो की भलाई करें और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स