बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित प्रसिद्ध संकट मोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में नववर्ष 2025 को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानों के श्रद्धालुगणों ने शिरकत की।
आश्रम के संचालक धर्मवीर भगत जी ने नववर्ष-2025 के शुभारम्भ अवसर पर संकट मोचन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की। उसके उपरान्त यज्ञशाला में हवन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने समस्त विश्व की शांति के लिए हवनकुंड़ में आहुतियां डाली। इसके उपरान्त आश्रम के संचालक धर्मवीर भगत जी ने छोटे-छोटे बच्चों संग केक काटकर नववर्ष की खुशियों को उनके साथ साझा किया। इसके उपरान्त सभी श्रद्धालुओं ने गुरू आशीर्वाद प्राप्त किया और आश्रम की और से आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
नववर्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने में रणवीर सिंह, पंडित पुरूषोत्तम शर्मा, अर्जुन, ठेकेदार आनन्द राणा भट्टे वाले, ठेकेदार तेजपाल, ठेकेदार चन्द्रपाल, ठेकेदार रमेश कुमार, सतेन्द्र बड़ौली, परवेन्द्र कुमार ट्रानिका सिटी, एड़वोकेट धर्मेन्द्र कुमार, ठेकेदार प्रेमसिंह अहैड़ा, राजेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार रोहतक, रमेश कुमार पानीपत, आकाश ठेकेदार, योगेन्द्र दिल्ली पुलिस, डाक्टर गजेन्द्र शर्मा, डाक्टर संजीव आर्य, डाक्टर ओमपाल धनकड, डाक्टर जावेद अली, ठेकेदार ओमप्रकाश आर्य, ठेकेदार हेमराज बिजनौर, डाक्टर सन्नी, प्रवीण तोमर सिरसली, नेशनल अवार्डी विपुल जैन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
