Home » उत्तर प्रदेश » दिगंबर जैन कॉलेज में एनएसएस की यातायात जागरूकता रैली: युवाओं ने दिया सुरक्षित सफर का संदेश

दिगंबर जैन कॉलेज में एनएसएस की यातायात जागरूकता रैली: युवाओं ने दिया सुरक्षित सफर का संदेश

Picture of Baghpat

Baghpat

बड़ौत (बागपत)

दिगंबर जैन कॉलेज, बड़ौत में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम एवं चतुर्थ इकाई द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और हेलमेट व ट्रैफिक नियमों के पालन का महत्व समझाना था।

यह रैली डॉ. सुरेश कुमार एवं डॉ. हिमांशु बंसल के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर से शुरू होकर डाकखाना, संजय मूर्ति, पुसवाली मस्जिद, नगर पालिका, अतिथि भवन होते हुए कॉलेज के ए-फील्ड में संपन्न हुई।

छात्रों का जागरूकता अभियान

रैली में शामिल छात्रों ने “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें” जैसे नारे लगाते हुए राहगीरों और वाहन चालकों को जागरूक किया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया।

युवाओं की सक्रिय भागीदारी

इस अभियान में शिवम तोमर, कार्तिक, अजय प्रताप, बादल, रजत, जावेद, ध्रुव, रिजवान, दीपांशु, रुस्तम, रोहित, अजय शर्मा, सम्यक जैन, लक्ष्य पांडे, मोहित शर्मा, विवेक शर्मा सहित कई छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

प्राचार्य का संदेश

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार म‍‌‌छाल ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और कहा कि “युवा शक्ति समाज में बदलाव लाने की ताकत रखती है, और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण है।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों का स्वयं पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

सामाजिक बदलाव की ओर एक कदम

यह रैली केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं थी, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास थी। इससे छात्रों में जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई और आम जनता तक सुरक्षित यातायात का संदेश पहुंचा। इस पहल से यह स्पष्ट हो गया कि जब युवा किसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ते हैं, तो वे समाज में जागरूकता की नई लहर पैदा कर सकते हैं।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स