Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » Old age pension | वृद्धावस्था पेंशन योजना में वार्षिक सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया – जिला समाज कल्याण अधिकारी

Old age pension | वृद्धावस्था पेंशन योजना में वार्षिक सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया – जिला समाज कल्याण अधिकारी

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

दिलीप कुमार

बस्ती – वृद्धावस्था पेंशन योजना (old age pension verification)  में वार्षिक सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया है प्रत्येक वर्ष यह सत्यापन कराया जाता है। प्रत्येक वर्ष प्रत्येक जनपद में सत्यापन की पद्धति इसी प्रकार की होती है।

Basti: 14 व 15 अगस्त को रात में समस्त शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जायेंगा – जिलाधिकारी

अप्रैल 2024 में वृद्धावस्था पेंशन (Old age pension) के सत्यापन में मृतकों की संख्या 2739 पाई गई है। 2739/109073=2.5%सत्यापन पूर्ण(स्टेट एवरेज 177970/5531638=3.2%, प्रादेशिक) (इससे पूर्व मार्च 2023 में 7625 और मार्च 2022 में 5323 पेंशनर मृतक पाए गए थे क्योंकि विगत दो वर्षों में वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण और एनपीसीआई मैपिंग जैसे स्वस्थ प्रयोगों से काफी मृत और अपात्र लाभार्थियों को बाहर किया गया है।) उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने दिया है ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स