Janta Now
pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se
कृषिदेशराज्यसरकारी योजनासरकारी योजना

pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se | Pm Kisan ekyc Update Online Kaise Kare

Pm Kisan ekyc Update Online Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हे । जैसा की आप सभी को मालूम ही हे की भारत सरकार के द्वारा गरीब , छोटे ,मध्यवर्गीय किसानो के लिए खेती की आय को दुगना करने के लिए pm kisan samman nidhi yojna की शुरुआत की गयी थी । इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी किसानो को वर्ष मे 3 बार तीन किस्तों के 6  हजार रुपये की आर्थिक मदद उनके सम्मान निधि से जुड़े बैंक खाते मे दी जा रही है । csc pm kisan ekyc



Pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se

यह भी पढ़ेpm kisan yojana 12th installment date 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त कब आएगी

यह भी पढ़ेayushman bharat card apply online 2022

साथियों जैसा की आप सभी को मालूम ही है कि ( pm kisan samman nidhi yojna ) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष छोटे एवं मध्यवर्गीय किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में दो ₹2000 की तीन किस्तों में ₹6000 उनके बैंक अकाउंट में जमा किए जाते हैं उन रुपयों का इस्तेमाल किसान खेत की बुवाई के लिए बीज के लिए खाद के लिए कर सकता है।  सरकार द्वारा दी जा रही मदद के कारण किसान को किसी साहूकार से फसल की बुआई के लिए व्याज पर रूपये लेने ली जरूरत नहीं पड़ती ।

pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se

सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मौजूद भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से  सभी पंजीकृत किसानों की ekyc कराई जा रही है । सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो लोग अपात्र हैं उन लोगों से किसान सम्मान निधि की रिकवरी की जाएगी । पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोग निम्न प्रकार से हैं आयकर दाता, सरकारी नौकरी करने वाला, 10,000 से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला वकी,ल डॉक्टर और अन्य कई लोगों को पता की श्रेणी में रखा गया है इसकी पूरी लिस्ट आप pm Kisan Samman Nidhi official website पीएम किसान सम्मान निधि की Pm Kisan ekyc वेबसाइट पर देख सकते हैं । pm kisan ekyc update online kaise kare csc 



pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se

यह भी पढ़ेUP Ration Card 2022 ऑनलाइन आवेदन करें | फॉर्म डाउनलोड | Online UP Ration Card Kaise Banaye

pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se ekyc प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए साथ ही वह मोबाइल नंबर चालू हालत में भी होना चाहिए।  क्योंकि दोस्तों आप के आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होता है उस पर केवाईसी करते समय आधार ओटीपी आती है उसी को दर्ज कर केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।  यदि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप CSC Aadhar update centre मे जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।  आपको बता दें कि सरकारद्वारा लगातार प्रचार-प्रसार करके बताया जाता है कि अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी समय-समय पर update करते रहे जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके आवश्यक कार्य बिना किसी परेशानी के कर सकें। 



Required Document For PM Kisan E-KYC

 

Aadhaar Number 
Mobile Number LInked With Aadhaar Card

 

How to update Pm Kisan e-kyc Online 

 

सबसे पहले आपको पीएम किसान ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है . 
वेबसाइट पर जाने के बाद Ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करें . 
स्किन पर दिख रहे बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा Code को भी दर्ज करें. 
इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें.
सर्च बटन पर क्लिक करते ही संबंधित किसान की डिटेल आ जाएगी. 
यदि किसान की पहले केवाईसी हो चुकी है तो वहां पर Already KYC लिखा हुआ दिखाई देगा.
यदि किसी नहीं हुई है तो मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
मोबाइल नंबर दर्ज Click kare अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे नीचे दिख रहे बॉक्स में सबमिट करें .
आपके मोबाइल में आईडी पर दर्ज करने के बाद , Click  on “ submit For Auth “ करे .
submit For Auth पर Click करते ही आपके सामने स्क्रीन पर successfull का  मैसेज दिखाई देगा . 
लेकिन कई बार pm kisan portal किसान का डाटा उपलब्ध नहीं होता यह मैच नहीं करता तो उसके लिए अपने आधार नंबर को अपडेट करवाएं . 
जिन किसानों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है . उन किसानों कदापि परेशान होने की जरूरत नहीं है वह किसान अपने गांव में शहर में पंचायत भवन मौजूद जन सेवा केंद्र CSC VLE  के पास जाकर अपने आधार कार्ड और किसी अन्य मोबाइल नंबर को दर्ज कर फिंगरप्रिंट के माध्यम से ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है.  उसके लिए पंजीकृत को सीएससी VLE को सुविधा शुल्क के रूप में ₹15 का भुगतान करना होगा.

 


दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं साथी हमारे अपने पहचानने वाले दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी हो सके . इसी प्रकार की और अन्य दिलचस्प जानकारी पाने के लिए बने रहे Jantanow.com के साथ . ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हमारी अन्य वेबसाइट पर satyamevjayatehindi.blogspot.com 

 

Related posts

Free Ration : अगले 5 महीने फ्री राशन के लिए करना होगा यह काम जानिये …

jantanow

पत्नी की जलती चिता में कूदा पति,जानिए क्यो

jantanow

National Youth Festival 2024 | राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में शामिल होंगे बागपत के दो होनहार युवा

Baghpat

Scholarship New Update 2023 |🔥Up scholarship latest news today

jantanow

जानलेवा फायरिंग कर भाग रहे 4 बदमाशों को बागपत पुलिस ने दबोचा

jantanow

जिला पूर्व सैनिक संगठन बागपत ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Leave a Comment