Jalaun, आज नगर कुठौंद में कुंभ यात्रा में जाने वाले कुंभ कलश पर भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला नेता जी ने अपनी टीम की सैकड़ों बहिनों के साथ पुष्प माला श्रद्धा भाव से समर्पित किए वही यात्रा में ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल यात्रियों एवं मातृ शक्ति,भाई बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
कुंभ नगर यात्रा में भाजपा मंडल प्रभारी अमित नीखरा,बी०डी० ओ० गजेंद्र प्रताप सिंह , थाना प्रभारी कृष्ण पाल सरोज, डॉक्टर अरुण तिवारी,भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला, नरेन्द्र महन्त प्रधान जी, एन एम आर एम रवि यादव,दीपक द्विवेदी, पवन शर्मा, विनय द्विवेदी, अमेय पाण्डेय, अवधेश सिंह राजावत, अमित गुप्ता, अनिल पाल हजारों की संख्या की उपस्थिति में कुंभ मेला यात्रा निकली गई।
