बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत शहर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कोर्ट रोड, भजन विहार स्थित ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर में 89वें त्रिमूर्ति शिव अवतरण महोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर की ओर से आये अतिथियों को बैज लगाकर, पटका पहनाकर व प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ खेकड़ा ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा के पति व प्रमुख भाजपा नेता प्रविन्द्र धामा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित, ध्वजारोहण व शिवलिंग पर पुष्प अर्पित कर किया।

ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर जनपद बागपत की प्रभारी गीता दीदी ने इस अवसर पर सभी को 89वें त्रिमूर्ति शिव अवतरण महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। दीदी ने परमात्मा शिव के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि शिव अवतरण दिवस या शिव-रात्रि दुनिया का सबसे पावन त्यौहार है जो निराकार, ज्योतिबिंदु, परमपिता परमात्मा शिव के पुनर्जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। शिवरात्रि का पर्व इस धरती पर परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का प्रतीक है। भगवान शिव हमेशा अपने दिव्य प्रकाश के निराकार रूप में रहते हैं, उनके पास न तो देवदूत और न ही मानव रूप है; वे हमेशा प्रकाश के मूल और प्राकृतिक रूप में विद्यमान रहते हैं। शिव परमपिता हैं, वे सृजन, पालन और संहार की त्रिविध भूमिका निभाते हैं।

गीता दीदी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का उद्देश्य जन-जन तक परमात्मा का ज्ञान एवं शक्तियों को पहुंचाना है। गीता दीदी ने महाशिवरात्रि पर्व पर सभी लोगों से बुराईयों का त्याग करने और अच्छाईयों को ग्रहण करने की बात कही। इस अवसर पर ग्रेटर नोएड़ा से आये बीके प्रमोद कुमार ने लोगों को संसार के दुर्लभ ज्ञान से अवगत कराया और श्रोताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा धार्मिक भजनों पर आधारित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 31 फुट ऊॅंचा शिवलिंग लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर द्वारा इस अवसर पर केक काटा गया। अन्त में उपस्थित सभी भाई-बहनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हापुड़ केंद्र की प्रभारी ज्योति दीदी, जनपद बागपत चाईल्ड़ हैल्पलाईन की प्रोजेक्ट कार्डिनेटर व सुप्रसिद्ध समाजसेवी वंदना गुप्ता, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विनोद शर्मा, मीरा दीदी, पल्लवी दीदी, सरिता दीदी, सुप्रसिद्ध समाजसेविका बबीता खोखर, समाजसेवी विकास गुप्ता, समाजसेवी सचिन खोखर, संगीता दांगी, मोनू वर्मा, माधव गोपाल जी सहित सैंकड़ों की संख्या में भईया व बहन उपस्थित थे।
