जालौन: आज पातालेश्वर शंकर जी बाबा की कृपा से समस्त ग्रामवासी विद्युत स्टॉप कुठौंद के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा नगर कुठौंद में निकली गई भागवत वाचक परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास महाराज ददरौआ धाम के कृपा पात्र शिष्य परम पूज्य आचार्य पण्डित गोपाल शुक्ला जी महाराज (औरैया) , भक्त जनों को मुखारबिंदु से 3 दिसम्बर तक सुनने को मिलेगी।
कलश यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला, नरेंद्र महंत प्रधान , अमित गुप्ता , रोहित मिश्रा, जालौन सीo ओo थाना प्रभारी बिजली घर का समस्त स्टॉप एवं सैकड़ों माताओं बहिनों भाईयों की भीड़ रही कथा भागवत की पूर्ण आहुति भंडारा 4 दिसम्बर को होगा।
