Home » बागपत » संघर्ष, संकल्प और सेवा: निवाड़ा के युवाओं का सफाई अभियान बना प्रेरणा की मिसाल

संघर्ष, संकल्प और सेवा: निवाड़ा के युवाओं का सफाई अभियान बना प्रेरणा की मिसाल

Picture of Baghpat

Baghpat

निवाड़ा, 4 मार्च 2025 – जब संकल्प अडिग हो और हौसला बुलंद, तो कोई भी मुश्किल राह रोक नहीं सकती। ग्राम निवाड़ा के युवक मंगल दल ने रमज़ान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए पूरे समर्पण के साथ सफाई अभियान छेड़ा है, जो लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैला रहा है।

बिना किसी सरकारी सहायता के, इन युवाओं ने खुद धन एकत्रित किया और श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। गांव में जगह-जगह फैली गंदगी के बावजूद, उनकी प्रतिबद्धता कम नहीं हुई। अध्यक्ष इनाम उल हसन, सचिव चौधरी ताहिर और अन्य सदस्यों मोहसिन, फिरोज, शामी चौहान सहित कई युवाओं ने अपने हाथों में झाड़ू और फावड़ा उठाकर यह संदेश दिया कि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है।

युवाओं की मेहनत और जागरूकता अभियान
इस सफाई अभियान में न सिर्फ श्रमदान हो रहा है, बल्कि युवाओं ने ग्रामीणों को सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करने का भी संकल्प लिया है। मोहसिन, फिरोज, शाकिब, सलमान, रिहान, राकेश, अमन, अफरीदी, परवेज चौधरी, सारिक, शोएब हैदर, सनव्वर और डॉ. यामीन जैसे युवा पूरे समर्पण से जुटे हुए हैं। वे घर-घर जाकर लोगों को समझा रहे हैं कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी का कर्तव्य है।

युवक मंगल दल के सचिव चौधरी ताहिर ने कहा, “हमारा सपना है कि हमारा गांव स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बने। यह सफाई अभियान सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक क्रांति है, जो हम सभी को मिलकर आगे बढ़ानी होगी।”

अध्यक्ष इनाम उल हसन ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम युवाओं की यह पहल एक संदेश है कि अगर हम ठान लें, तो किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। यह सफाई अभियान न केवल रमज़ान की पाकीज़गी को बनाए रखने की कोशिश है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।”

निवाड़ा के इन जुझारू युवाओं ने यह साबित कर दिया कि जब इरादे नेक हों और सोच सकारात्मक, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं। उनका यह सफाई अभियान सिर्फ गंदगी के ढेर को खत्म करने की कोशिश नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का प्रयास भी है। यह एक मिसाल है कि बदलाव के लिए सिर्फ शिकायत करना नहीं, बल्कि खुद आगे आकर कुछ करना ज़रूरी होता है।

क्या हम भी इन युवाओं से प्रेरणा लेकर अपने समाज के लिए कुछ कर सकते हैं? बदलाव की शुरुआत आज और अभी से करें! ऐसी ही प्रेरक खबरों के लिए जुड़े रहिए Janta Now के साथ!

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स