Home » जालौन » जिला » चैरिटेबिल हॉस्पिटल के कावड़ चिकित्सा शिविर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया

चैरिटेबिल हॉस्पिटल के कावड़ चिकित्सा शिविर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया

Swami Kalyandev Charitable Hospital
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Swami Kalyandev Charitable Hospital :  जनपद बागपत के बड़ौत रोड़वेज डिपो पर कावड़ियों की चिकित्सा के लिए स्वामी कल्याणदेव चेरिटेबिल हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया हुआ है। सर्व कल्याण सेवा संस्था और स्वामी कल्याणदेव चेरिटेबिल हॉस्पिटल के सहयोग से लगने वाले इस चिकित्सा शिविर को एक सप्ताह पूरा हो चुका है। स्वामी कल्याणदेव चेरिटेबिल हॉस्पिटल के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ नरसिंह अन्तल ने बताया कि उन्होंने कावड़ियों की चिकित्सा के लिए प्रशिक्षित डाक्टरों की व्यवस्था की है जो दिन-रात कावड़ियों की सेवा कर रहे है। उनके चिकित्सा शिविर में अब तक हजारों कावड़िया चिकित्सा का लाभ ले चुके है।

Swami Kalyandev Charitable Hospital

 बताया कि इस चिकित्सा शिविर के सामने सर्व कल्याण सेवा संस्था का मुख्यालय है, जिसमें सभी लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है। कहा कि कावड़ यात्रा में जो कावड़िये किसी कारण से विलम्ब से आ रहे है, उनको हमारे क्षेत्र में दिक्कत मानने की जरूरत नही है। उनकी सेवा के लिए सर्व कल्याण सेवा संस्था और स्वामी कल्याणदेव चेरिटेबिल हॉस्पिटल के दरवाजे हमेशा खुले है। वह शिविर के सामने स्थित सर्व कल्याण सेवा संस्था के मुख्यालय में आकर विश्राम कर सकते है और स्वास्थ्य लाभ ले सकते है, हमारी संस्था उनकी हर सम्भव सहायता करेगी। सर्व कल्याण सेवा संस्था द्वारा कावड़ं शिविर में सेवा दे रहे लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ नरसिंह अन्तल, आचार्य धर्मेन्द्र आर्य, दीपक राज, राजवीर सिंह, संजीव दांगी, मॉस्टर हरपाल सिंह, विनोद बालियान, अजय निरवाल सहित अनेको लोग उपस्थित थे।
jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स