रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती – शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (Scholarship Portal) के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल या राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। उक्त जानकारी देते हुए प्र. जिला दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्ते एवं विस्तृत जानकारी भारत सरकार के सुसंगत दिशा-निर्देश में वर्णित प्रतिबंधों के अनुसार होंगी।
किशोरी को शराब पिलाकर किया गैंगरेप, किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी किशोरी
उन्होने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि प्री-मैट्रिक हेतु 31 अगस्त तथा पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। योजना संबंधी व्यौरे, विस्तृत दिशा-निर्देश/पात्रता मानदण्ड एवं आवेदन भरने के लिए अनुदेश छात्रवृत्ति संबंधी वेबसाइट www.scholarships.gov.in तथा www.depwd.gov.in पर भी उपलब्ध है।