रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
टूंडला: टूंडला के ग्राम मोहम्मदाबाद का जमीन विवाद इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है .एक दिन पहले हुआ था जमीन को लेकर विवाद.दबंग भूमाफिया करना चाहते थे सरकारी जमीन पर कब्जा. टूंडला नगर पालिका कर्मचारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कथित बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कराई है.
टूंडला नगर पालिका के कर्मचारियों की शिकायत के बाद एसडीएम SDM एवं तहसीलदार टूंडला राजस्व टीम के साथ पहुंचे मौके पर पहुंच कर भूखंड 108 की नापतोल के बाद एसडीएम के निर्देशन में उसे जगह का निरीक्षण एवं मार्किंग किया गया.
निरीक्षण के बाद एसडीएम के बताया कि चर्चा का विषय बनी हुई विवादित भूमि की खतौनी में सरकारी भूखंड में दर्ज है. जांच में पाया गया की उक्त भूखंड 108 के कुछ भूखंड पर कई वर्ष पहले भवन निर्मित हो चुके है. भूखंड के पास ही मोहम्दाबाद बागवानी की जमीन पर बन अनेक लोगों के आवास बन चुके है.
अगर जांच हुई तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होगे
अब सबसे बड़ा सवाल यह सामने आता है कि जब उक्त भूमि सरकारी भूखंड में रजिस्टर है तो आखिर किसके द्वारा और कब की गई सरकारी भूमि की रजिस्ट्री . इस भूखंड के की चर्चा होने के बाद नगर में इस बात की चर्चा जोरो पर है, कि अगर प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच अगर गहराई से की जाए तो कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते है.
प्रशाशन वर्षो तक सोता रहा कुंभकर्णी नींद
इस मामले में टूंडला नगर पालिका की लापरवाही साफ देखने को मिलती है , कि सरकारी भूखंड पर लोगों ने वर्षों पहले अपने आवास बना लिए और तहसील प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोता रहा. अब प्रशासन के द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई की जाती है तो उन लोगों के साथ अन्याय होगा जिन्होंने अपनी सालों की मेहनत की कमाई देकर रजिस्ट्री करवा कर उस भूखंड पर भवन बनाया है .