Janta Now
Tundla News : नगर भ्रमण पर गये ईओ टुंडला और सभासद से हुई अभद्रता
टूंडला

Tundla News : नगर भ्रमण पर गये ईओ टुंडला और सभासद से हुई अभद्रता

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान 

Tundla News Today : प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज नगर भ्रमण पर गये ईओ टुंडला और सभासद से हुई अभद्रता है। अभद्रता करने वाला व्यक्ति पूर्व ज़िलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता भाई बताया जा रहा है। जिसने नगर भ्रमण पर निकले ईओ और सभासद से अपशब्द अपशब्द कहे है।

बिहारी लाल गुप्ता के बिगड़े बोल सरकारी काम में पहुँचायी बाधा।

आपको बताते चले कि ईओ टुंडला पहुँचे थे अतिक्रमण करने वालों को समझाने के लिए। वहाँ पर आये बिहारी लाल गुप्ता से ईओ की हुई हॉट टॉक।ईओ टुंडला ने उन्हे समझने का काफी प्रयास किया लेकिन फिर भी नहीं माने बिहारी लाल गुप्ता।

इसके अतिरिक्त वार्ड सभासद धर्मेंद्र चौधरी ने पूर्व ज़िलाध्यक्ष के भाई को समझाने का किया बहुत प्रयास।बिहारी लाल गुप्ता की हुई ईओ टुंडला और सभासद से तीखी बहस।

Related posts

पालिका कर्मियों से जिला पंचायत सदस्य दिलकेश वर्मा एवं उनके गुर्गों ने की अभद्रता

शराब के नशे में बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट

jantanow

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

सभी लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को दिशा निर्देश जारी

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये

टूंडला पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तीन महिलाओ को किया गिरफ्तार 

Leave a Comment