रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Tundla News Today : प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज नगर भ्रमण पर गये ईओ टुंडला और सभासद से हुई अभद्रता है। अभद्रता करने वाला व्यक्ति पूर्व ज़िलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता भाई बताया जा रहा है। जिसने नगर भ्रमण पर निकले ईओ और सभासद से अपशब्द अपशब्द कहे है।
Table of Contents
Toggleबिहारी लाल गुप्ता के बिगड़े बोल सरकारी काम में पहुँचायी बाधा।
आपको बताते चले कि ईओ टुंडला पहुँचे थे अतिक्रमण करने वालों को समझाने के लिए। वहाँ पर आये बिहारी लाल गुप्ता से ईओ की हुई हॉट टॉक।ईओ टुंडला ने उन्हे समझने का काफी प्रयास किया लेकिन फिर भी नहीं माने बिहारी लाल गुप्ता।
इसके अतिरिक्त वार्ड सभासद धर्मेंद्र चौधरी ने पूर्व ज़िलाध्यक्ष के भाई को समझाने का किया बहुत प्रयास।बिहारी लाल गुप्ता की हुई ईओ टुंडला और सभासद से तीखी बहस।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"