फिरोजाबाद : टूण्डला टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रको से तेल चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य तालिब पुत्र नूर बसर , जुबेर पुत्र बिलाल , साजिद पुत्र जमील एवं सबील पुत्र इस्लाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया ।
एस. पी. सिटी रवि शंकर जी ने बताया कि 17सितम्बर कि रात टूण्डला टोल प्लाजा के पास एक ट्रक के टैंक का ताला तोड़कर चारो ने 300लीटर डीज़ल चोरी कर लिया था!मामले की गंभीरता को तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
मुखबिर कि सूचना पर शनिवार रात नगला महादेव तिराहे के पास पुलिस ने एक स्विफ्ट डिज़ायर कार को तलाशी के लिए रोका लेकिन कार मे सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारो आरोपियों घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार आरोपियों से 130 लीटर डिज़ल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए है ।
पुलिस ने जब इन आरोपियों मे एक चोरी कि गई तेल कि बरामदगी के लिए लेकर पहुंची, तो आरोपी ने छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही मे पुलिस कि गोली लगने से एक आरोपी तालिब घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।