टूंडला: प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ टूंडला रोड़वेज बस स्टेंड जो कुछ समय पहले हुआ करता था बस स्टैंड वह जो अब एक कुल्फी और टिक्की बेचने वालो का प्रतिष्ठान बनकर रह गया है।
अपको बताते चले अब रोडवेज बसें खड़ी होती है बस स्टैंड के बाहर एटा रोड पर,जिस कारण टूंडला चौराहे पर लगता है भारी जाम जिसके चलते वहां से आने जाने वालों को जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है।
बीते कई सालों से महज टैक्सी और ऑटो वालों का अड्डा बन चुका है रोडवेज का सरकारी बस स्टैंड ।बस स्टैंड में मानक के अनुरूप नहीं है कोई भी सुविधाएं। प्रशासन की लापरवाही की चलते आगरा सर्विस रोड पर हर समय लगा रहता है जाम,जिससे जनता होती है परेशान ।परिवहन निगम को नहीं है बस स्टैंड की जरा भी चिंता,जाम खुलवाने में दिनभर लगी रहती है स्थानीय पुलिस।
अपको बताते चले कि कई बार बस स्टैंड की खबरों को विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया है। लेकिन परिवहन निगम नहीं लेता कोई भी खबरों का संज्ञान ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"