Janta Now
टूंडला
टूंडलाआगराउत्तर प्रदेशजिलादेशराज्य

टूंडला , नेवी अफसर की पत्नी को ससुराल पक्ष कर रहा परेशान , पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर :थानेदार बना रहा समझौते का दबाव

टूंडला: कोतवाली टूण्डला मे नहीं सुना जा रहा नेवी अफसर कि पत्नी का पक्ष फिर से दिया समझौता करने की नसीहत।

समग्र मामला टूण्डला कोतवाली का है  आपको बताते चलें कि पीड़िता श्रीमती ममता कुमारी कि शादी जैन गाली दीपा का चौराहा टूण्डला मे वर्ष 2021 मे विकास कुमार जैन पुत्र विनोद कुमार जैन से हुई थी। विकास जैन नेवी मे नौकरी करता है नेवी अफसर ने बताया कि उनके घर वाले उनसे आये दिन किसी ना किसी बहाने से उनकी बड़े भाई कि पत्नी श्रीमती संध्या, भतीजा दीपक आये दिन किसी ना किसी बहाने से रुपये लेने के बहाने ढूंढ़ते है।इसमें सहयोग उनके पिता श्री विनोद कुमार जैन और माता इंद्रा जैन भी करती है।जब कभी पैसे कि डिमांड पूरी नहीं होती है तो ये लोग उनकी पत्नी श्रीमती ममता को शारीरिक और मानसिक परेशान करते है।

टूंडला
टूंडला थाना दिवस की फोटो

श्रीमती ममता ने इसकी शिकायत कोतवाली टूण्डला मे शिकायत भी किया कोतवाली के सब -इंस्पेक्टर – सिटी इंचार्ज श्री विवेक जुरेल, कांस्टेबल पुष्पेंद्र, ने मिलकर दीपक के दोस्त के पिता पुलिस मे है।उनसे बात करवाकर पीड़िता का पक्ष नहीं सुना एफ. एफ. आर. नहीं लिखा और एकतरफा समझौता कर दिया गया।

समझौते के कुछ दिनों बाद पीड़िता पर ससुराल पक्ष ने किया हमला।

समझौते के कुछ दिन बाद दिनांक 08/7/2024 को पीड़िता के ससुरालीजनो ने सास इंद्रा, जैठानी संध्या, भतीजा दीपक ने पीड़िता पर हमला कर दिया जिसमे पीड़िता के हाथ मे फ्रैक्चर हो गया। इन ज़ालिम लोगो ने एक साल कि बच्ची को मॉ के साथ धक्का दे दिया ।सबसे पहले पीड़िता अपना और अपने बच्चे का इलाज कराया फिर जब पीड़िता ने कोतवाली मे शिकायत करने कि कोशिस किया लेकिन दीपक के दोस्त के पिता पुलिस होने कि वजह से सब -इंस्पेक्टर -सिटी इंचार्ज विवेक जुरेल, कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने दीपक कहने पर बहाना बनाया गया।

थाना दिवस में दिया शिकायती पत्र

सिटी इंचार्ज समाधान करने के लिए बना रहे दबाव

इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ शिकायत किया उस शिकायत पर कोतवाली मे समझौता का फिर से सलाह दिया गया लेकिन जब एफ. आई. आर. दर्ज़ कि कहा गया तो मामले को टालने कि कोशिस कि गई।दिनांक 10/8/2024 को थाना दिवस मे सीओ ,तहसीलदार थे जब पीड़िता वहां पहुंची पहले तो कोशिस किया कि पीड़िता थक हार कर चली जाये जब पीड़िता वहा पर शिकायत के लिए वहा पर बैठ गए तब सब -इंस्पेक्टर -सिटी इंचार्ज विवेक जुरेल ने. SHO, महोदय को पीड़िता कि शिकायत कि जगह दूसरे बात कही जिससे पीड़िता का मामला सामने ना आये।कोतवाली मे पीड़िता को दीपक धमकी देकर गया तेरे से जो हो वो कर ले।

Related posts

तिकोनिया पार्क का सौन्दर्यीयकरण कराएगा श्री अग्रवाल संघ

कार्तिक पूर्णिमा पर मीतली के प्राचीन गुरुद्वारे में लगे भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

कोणार्क विद्यापीठ ने उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

गुजरात : सूरत के लोग रोजाना 1.20 करोड़ रुपये का पानी पी रहे

jantanow

कुठौंद क्षेत्र में जनसेविका पूजा शुक्ला निरन्तर घर घर जाकर भाजपा मत दाताओं का आभार प्रकट किया

Leave a Comment