रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
रेलवे स्टेशन पर वेंडरों क़े खिलाफ प्रयागराज से आई टीम ने प्रमाणपत्रों क़ी जाँच क़ी…
टूंडला : बीते कल 9 अक्टूबर को (tundla junction railway station) टूंडला रेलवे स्टेशन पर बिना मेडिकल परिचय पत्र प्राप्त वेंडर क़ो ही रेल परिसर में खाद्य पदार्थ क्रय करने क़ी अनुमति हैं । परन्तु कुछ अधिकारी गणों क़ी मिली भगत से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ क़ी बिक्री एक सुनयोजित साजिश क़े तहत रेल यात्रियों क़ो घटिया स्तर क़ी सामग्री उपलब्ध करा कर अनाधिकृत रूप से कारोबार बड़े ही व्यापक स्तर पर चलबाया जाता हैं।
Railway 🚂 प्रयागराज मंडल से कमर्शियल विभाग की टीम ने 7अक्टूबर से अनाधिकृत वेंडरों क़े खिलाफ अभियान चलाया इस आभियान के अन्तर्गत टीम ने स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों क़े मेडिकल प्रमाण पत्र क़ी गहनता से चेकिंग क़ी थी । जिनमें से पांच वेंडरों क़े पास मेडिकल प्रमाण पत्र न होने पर रेल अधिनियम क़ी धारा 44 क़े तहत हिरासत में लिए गये इन तीन दिनों क़ी गोपनीय चेकिंग क़ी भनक स्टेशन अधीक्षक को भी नहीं थी ज्ञात हो क़ी इस चेकिंग का असर यह देखने क़ो मिला कि स्टेशन पर अवैध वेंडर सवारी गाड़ियों क़े अलावा स्टेशन से नदारत दिखे।