Home » राज्य » बाबरा : तापड़िया आश्रम में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया

बाबरा : तापड़िया आश्रम में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट : हिरेन चौहान बाबरा

बाबरा तापड़िया आश्रम में आज जिला स्तरीय वन महोत्सव (Van Mahotsav) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाबरा के अब्दुल कलाम स्कूल नंबर 4 के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और गलकोटडी प्राथमिक विद्यालय की लड़कियों ने स्वागत नृत्य किया । बाद में पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रीन के साथ किया गया गुजरात विधायक ने ग्रीन गुजरात (Green Gujarat) के सूत्रों के साथ लोगों से अपील की कि प्रत्येक परिवार को एक पेड़ लगाना चाहिए।वन महोत्सव

वन महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगो को जागरूक करना

उन्होने कहा की अगली पीढ़ी को ऑक्सीजन वाला वातावरण मिले इसके साथ ही गुजरात विधानसभा के उप प्रमुख दंडक कौशिकभाई वेकारिया ने कहा वन महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण ( Environment ) के लिए पेड़-पौधे लगाना है ।जिससे हमें छाया भी मिले साथ ही साफ मौसम भी मिले, स्वच्छ ऑक्सीजन भी मिले और बारिश भी अच्छी हो इसलिए इस अवसर पर यह पूरा कार्यक्रम कई लोगों के साथ आयोजित किया गया।

सांसद भरतभाई सुतरिया

पूरा कार्यक्रम गुजरात विधानसभा के उप मुख्य संरक्षक कौशिकभाई वेकारिया, सांसद भरतभाई सुतरिया ( Member of Parliament Bharatbhai Sutaria )और विधायक जनकभाई तलाविया की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर जिला वन विभाग के अधिकारी टीडीओ पर्यावरण प्रेमियों सहित कई लोगों के साथ यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाबरा के तापड़िया आश्रम में भी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Baghpat News:रक्षा मंत्रालय की प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहकर कशिश ने बढ़ाया विद्यालय का मान

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स