Home » Education » #YouthFestival: युवा उत्सव कहानी लेखन में अमन कुमार प्रथम, भाषण में सुषमा रही अव्वल

#YouthFestival: युवा उत्सव कहानी लेखन में अमन कुमार प्रथम, भाषण में सुषमा रही अव्वल

Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल बागपत के तत्वाधान में नगर के सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित पोस्टर, भाषण, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, लोक गीत, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में दिंगबर जैन डिग्री कालेज बड़ौत की वंदना प्रथम, कॉलेज की शिवानी दूसरे और यमुना इंटर कॉलेज की फराह खान तीसरे स्थान पर रही। कहानी लेखन में युवा लेखक अमन कुमार प्रथम, साक्षी दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर, फोटोग्राफी में एसपीसी डिग्री कॉलेज की मानवी त्यागी प्रथम, आयुष बंसल दूसरे और शालिनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में एसपीसी डिग्री कॉलेज की सुषमा प्रथम, सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल की अवनी दूसरे व हर्षिता तीसरे स्थान पर रही। लोक गीत समूह में एसपीसी डिग्री कॉलेज प्रथम और लोक गीत एकल में कॉलेज की अनन्या प्रथम, कोमल दूसरे व प्रिया तीसरे स्थान पर, लोकनृत्य समूह में जीजआईसी बावली प्रथम, सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज दूसरे और सेंट फ्रांसिस तीसरे स्थान पर रहा।

एकल लोक नृत्य में सपना प्रथम, प्रिंसी दूसरे और सृष्टि तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में डॉ़ सुनील, डॉ़ पूनम चौहान, डॉ़ गौरव, अंशु, राजकुमार निर्णायक रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ़ राजलक्ष्मी, उप प्राचार्य डॉ़ गौरव, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश मिश्रा और शिवानी त्यागी, अंकित, डॉ़ अरविंद वर्मा, प्रमोद त्यागी, जितेंद्र गिरी, डॉ़ वरुण चौहान, ईनाम उल हसन, संयम सिंह आदि का योगदान रहा।

Baghpat
Author: Baghpat

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स