रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
आगरा: डी.सी.पी. सिटी ने बताया की गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली दिनांक 15/2/2024 को बदमाशों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनवारी निर्माणधीन पुल के पास सिटी मॉल के कर्मचारीयों से तमंचा दिखाकर स्कूटी , ढाई लाख रूपये से भरा बेग लूटा था। इस वारदात के बाद CCTV फुटेज खंगाले थी जिससे बदमाशों की पहचान हुई ।
गुरूवार रात बदमाशों की खड़वाई नहर के पास होने की सुचना स्थनीय पुलीस को मिली थी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशाशन हरकत में आया और इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने टीम के साथ बदमाशों को घेराबंदी कर तीनो बदमाशो को धर दबोचा ।
बदमाशों ने पुलिस को आते देख फायरिंग कर दी पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्माराक्षा के लिए फायरिंग की थी जिसमे एक बदमाश अनिल कोसी मथुरा घायल हो गया, संदीप और कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया अनिल मॉल का पूर्व कर्मचारी है इस लूट की वारदात का मास्टरमाइंड अनिल ही बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।