रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
आगरा – (Agra Love Jihad Case ) हिन्दू धर्म की नाबालिक लड़की को प्रेम जाल मे फ़साने के लिए युवक हाथ मे कलावा, माथे पर तिलक और नाम रखा दिलशान से दीपक नाबालिक के साथ किया कई बार दुष्कर्म।
पूरा मामला मामला आगरा में टेड़ी बगिया का है यहां पर एक युवक पर युवती ने युवक पर बड़ा आरोप लगाया है । आरोप है कि तीन साल पहले हाथ मे कलावा और माथे पर तिलक लगाए एक युवक जिसने अपना नाम दीपक बताया और हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखने वाली नाबालिक लड़की के साथ दोस्ती की और मिलना जुलना शुरू कर दिया, दोस्ती मे मिलने जुलने के दौरान दोनों करीब नजदीकिया बढ़ गई और दोनों एक को एक दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन तक़रीबन तीन वर्ष तक बातचीत करने और मिलने जुलने के बाद युवती पुलिस के पास पहुंची और पीड़िता ने पुलिस जो बताया है उसे सुन पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
जिहादी ने अपना नाम बदलकर लड़की को फसाया अपने प्रेम जाल में
युवती का कहना की दिलशान नाम के युवक ने अपना नाम छुपाकर हिन्दू नाम दीपक रखकर उसे प्रेम जाल मे फसाया है । और पिछले तीन सालो तक वह सम्बन्ध बनता रहा जब युवती को एक दिन युवक की असली पहचान पता चली तो पीड़िता को अपने साथ धोखा होने का एहसास और उसने विरोध जताया ।
दूसरी जगह शादी तय होने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपी दिलशान ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई और वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। युवती का कहना है की युवक का नाम दिलशान है मगर उसने खुद को दीपक बताकर उसे प्रेम जाल मे फसाया था और शादी का झासा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है।
जब युवक ने युवती का अश्लील विडिओ वायरल करने की धमकी दी इस बात से युवती डर गयी है । लेकिन उसने हिम्मत दिखाकर जिहादी की सारी सच्चाई अपने परिवार को बताई परिवार ने युवती का साथ दिया और वह पीड़िता को लेकर पुलिस थाने गए । इसके बाद पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज़ कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।