Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने ग्राम पंचायत नयकापार में आर्थिक सहायता अभियान का किया शुभारंभ

रिपोर्ट : दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) – ग्राम पंचायत नयकापार में ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने आर्थिक सहायता अभियान का शुभारंभ किया । ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि का लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत नयकापार में प्रत्येक गरीब परिवार की बेटियों की शादी में बिना भेदभाव के आर्थिक सहयोग करना है ।

प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत में बहन, बेटी की शादी में आर्थिक सहायता के रूप में एक सामान जैसे – फ्रीज , कूलर , वांशिंग मशीन , सीलिंग फैन , LCD टीवी आदि सामान देने का कार्य शुरू किया गया है वह अनवरत रूप से ग्राम पंचायत में जारी रहेगा है । ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह द्वारा गरीब परिवार की बहन व बेटियों की शादी में एक सामान देने से गरीब परिवारों ने ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के कार्यों की सराहना की ।

ग्राम पंचायत के रामजुडावन की बेटी की शादी में एक LCD टीवी आर्थिक सहायता के रूप में दिया और शादी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत में चलाये जा रहे आर्थिक सहायता अभियान से गरीब परिवार के बहन एवं बेटियों की शादी में सहारा मिल रहा है और विकासखण्ड कप्तानगंज में ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह की अलग पहचान बन रही है ।

Related posts

116 साधन सहकारी समितियों के कायाकल्प का एस्टीमेट तैयार – जिलाधिकारी

jantanow

पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत का नाम लिखवाना मुनासिब नहीं समझते ग्राम प्रधान व सचिव

jantanow

यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित

jantanow

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ,🚂 ट्रेनों में जांच-परखकर लें कोई भी सामान, अवैध वेंडर लोगों के स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल 2022-23 सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित

jantanow

बागपत के परशुराम भवन में हुआ ऐतिहासिक श्रीहनुमान कथा का आयोजन 

jantanow

Leave a Comment