Janta Now
Health-Fitnessउत्तर प्रदेश

ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में कुल्हे का हो रहा नई विधि से सफल इलाज – डा० डी० के ० गुप्ता

रिर्पोट,दिलीप कुमार

बस्ती – पूर्वांचल में पहली बार ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पचपेड़िया रोड , डड़वा , पटेल चौक में कूल्हे का सफल आपरेशन एक नई विधि से हो रहा है । आपके बताते चले कि कूल्हे के आपरेशन ( कुल्हा प्रत्यारोपड़ / बदलने) के बाद नीचे बैठना , पल्थी मारना , उकड़ू – मुकड़ू बैठना अब ओम आर्योपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आपरेशन के बाद हुआ संभव ।

अब तक कूल्हा बदलने के बाद नीचे बैठने सम्बन्धी तमाम समस्याएं होती थी परन्तु अब नई तकनीक के द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण किया जा रहा है जिससे मरीज तुरन्त बाद में चलना व नीचे बैठना शुरू कर देता है । पहले कूल्हा बदलने के बाद मरीज केवल विदेशी स्टाइल/कम्मोड सीट ) ही उपयोग कर सकता था ,जो हर मरीज के लिए खास कर ग्रामीणांचल के मरीजों के लिए संभव नहीं था परन्तु अब नई तकनीक से आपरेशन करने के बाद मरीज आराम से नीचे बैठ सकता है । डा० डी० के० गुप्ता ने बताया कि पहली बार ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कुल्हा का आपरेशन हुआ जो मौके पर सफल है मरीज आसानी से उठ बैठ रहा है ।

 

हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड , एक्स रे , प्लास्टर , ई.सी. जी . ई. ई. जी . , एन . सी. वी . ई. एम.जी. बेटिलेटर , आई . सी. यू. , एन . आई . सी . यू . , फार्मेसी , पैथालॉजी व एम्बुलेंस आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं । आर्थोपेडिक सर्जन , जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन , फिजिशियन , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , न्यूरो फिजीशियन , न्यूरो सर्जन , कैंसर रोग विशेषज्ञ , फिजियोथैरेपिस्ट , इमरजेन्सी सेवा आदि रोगों के डाक्टर 24 घण्टे हॉस्पिटल पर मौजूद रहते हैं । डा० निधि गुप्ता हॉस्पिटल संचालिका ने बताया कि 24 घण्टे आयुष्यमान कार्ड पर निःशुल्क इलाज किया जाता है ।

Related posts

बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया सारथी की रसोई में श्रमदान

jantanow

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

jantanow

महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा ले लोग : सतीश पंवार

jantanow

धान की अच्छी फसल के लिए सिंचाई के साथ दवा का भी करे छिड़काव

21 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार होंगे सिविल 20 कॉन्फ्रेंस में शामिल, सामाजिक संगठनों के बीच एकता और परस्पर सहयोग को देंगे बढ़ावा

jantanow

स्वीप बागपत एप से जिले के मतदाता होंगे सशक्त, एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी

Baghpat

Leave a Comment