Janta Now
Health-Fitnessउत्तर प्रदेश

ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में कुल्हे का हो रहा नई विधि से सफल इलाज – डा० डी० के ० गुप्ता

रिर्पोट,दिलीप कुमार

बस्ती – पूर्वांचल में पहली बार ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पचपेड़िया रोड , डड़वा , पटेल चौक में कूल्हे का सफल आपरेशन एक नई विधि से हो रहा है । आपके बताते चले कि कूल्हे के आपरेशन ( कुल्हा प्रत्यारोपड़ / बदलने) के बाद नीचे बैठना , पल्थी मारना , उकड़ू – मुकड़ू बैठना अब ओम आर्योपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आपरेशन के बाद हुआ संभव ।

अब तक कूल्हा बदलने के बाद नीचे बैठने सम्बन्धी तमाम समस्याएं होती थी परन्तु अब नई तकनीक के द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण किया जा रहा है जिससे मरीज तुरन्त बाद में चलना व नीचे बैठना शुरू कर देता है । पहले कूल्हा बदलने के बाद मरीज केवल विदेशी स्टाइल/कम्मोड सीट ) ही उपयोग कर सकता था ,जो हर मरीज के लिए खास कर ग्रामीणांचल के मरीजों के लिए संभव नहीं था परन्तु अब नई तकनीक से आपरेशन करने के बाद मरीज आराम से नीचे बैठ सकता है । डा० डी० के० गुप्ता ने बताया कि पहली बार ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कुल्हा का आपरेशन हुआ जो मौके पर सफल है मरीज आसानी से उठ बैठ रहा है ।

 

हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड , एक्स रे , प्लास्टर , ई.सी. जी . ई. ई. जी . , एन . सी. वी . ई. एम.जी. बेटिलेटर , आई . सी. यू. , एन . आई . सी . यू . , फार्मेसी , पैथालॉजी व एम्बुलेंस आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं । आर्थोपेडिक सर्जन , जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन , फिजिशियन , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , न्यूरो फिजीशियन , न्यूरो सर्जन , कैंसर रोग विशेषज्ञ , फिजियोथैरेपिस्ट , इमरजेन्सी सेवा आदि रोगों के डाक्टर 24 घण्टे हॉस्पिटल पर मौजूद रहते हैं । डा० निधि गुप्ता हॉस्पिटल संचालिका ने बताया कि 24 घण्टे आयुष्यमान कार्ड पर निःशुल्क इलाज किया जाता है ।

Related posts

अपनी मातृभाषा हिंदी को ना भूले लोग : महेश शर्मा

jantanow

उरई विकास भवन के कर्मचारी ने नोकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख

jantanow

फुटपाथ क़े दोनों और लगे पालिका क़े गेट क़े पिलर,अतिक्रमण करने वालो के लिए वरदान साबित हो रहे है 

Bhupendra Singh Kushwaha

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में डियर मदर नेचर ग्लोबल पोस्टकार्ड लेखन अभियान किया लॉन्च

Vedansh (Baghpat)

चुनाव आयोग पर भारी पड़ रहे यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह

Bhupendra Singh Kushwaha

Jalaun: ग्राम प्रधान की दबंगई और गाली गलौज का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment