Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » जर्जर इमारतों को नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी द्वारा किया गया ध्वस्त

जर्जर इमारतों को नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी द्वारा किया गया ध्वस्त

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

टूंडला : आगरा रोड के दोनों तरफ बने सर्विस मार्ग पर पूर्व में भवन स्वामियों के द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित की जमीन पर भवन स्वामियों द्वारा बरकरार रूप से कब्जा बनाये रखा गया था । पिछले कुछ समय से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नोटिस भवन स्वामियों को भिजवाने के बाद भवन स्वामियों द्वारा ध्यान न दिए जाने पर पुनः जारी सूचना के आधार पर भवन स्वामियों द्वारा खुद अपने प्रतिष्ठान को ध्वस्त स्वामियों द्वारा करते हुए देखें गये ।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी एवं जिला प्रसासन एवं पुलिस बल की देख रेख जर्जर इमारत को ध्वस्त कराया गया । बताया गया कि रामा रेस्टोरेंट से लेकर रिलायंस मार्ट तक के अतिक्रमण को अभी हटाया जायेगा इसके उपरान्त दूसरे चरण की कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स