रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
झांसी : प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी में बंगरा में चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा ने बुरी तरह मारपीट कर पत्नी को मारी गोली ।
बताया जा रहा है की घरेलू विवाद के चलते पत्नी को गोली मारी गई है।आरोपी की पत्नी शालिनी मिश्रा प्रेगनेंट भी है ।आरोपी ने अपनी पत्नी को 3 गोली मारी है । मारी गई तीन गोलियों में से हाथ में 2 गोली और 1 गोली पेट को छूते हुए निकल गई ।घटना के बाद गंभीर हालात में पड़ोसियों ने शालिनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।बताया जा रहा है आरोपी ने सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली ।