Janta Now
नई दिल्ली में ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 सीजन 4 का हुआ भव्य आयोजन
देश

नई दिल्ली में ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 सीजन 4 का हुआ भव्य आयोजन

नई दिल्ली। विवेक जैन।

नई दिल्ली के प्यारेलाल ऑडिटोरियम में मिस्टर, मिसेज एवं मिस ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंड़िया 2023 सीजन 4 का भव्य आयोजन हुआ। ज्वाला क्लचर एण्ड़ फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित रनवे शो में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 में दिल्ली की अवंतिका शर्मा मिस विनर, ईशु कौर मिस फर्स्ट रनरअप, मिस सेकेंड़ रनरअप सूर्यांशी आनन्द, मिस शो टॉपर रीना बनिवाल व मिसेज शो टॉपर अंजू शर्मा चुनी गयी। मिस्टर ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 में आकाश मिस्टर विनर, शिवम हस्तोदिया मिस्टर फर्स्ट रनरअप रहे। मिसेज ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 में रूचिका चौधरी मिसेज विनर, लोकेश्वरी लोधी मिसेज फर्स्ट रनरअप, मिसेज सेकेंड़ रनरअप रानी रही।




नई दिल्ली में ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 सीजन 4 का हुआ भव्य आयोजन

सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार भोगल ने मुख्य अतिथि, हरियाणवी अभिनेत्री मुस्कान पासी, टीवी एक्टर ललित मनचन्दा, पेशेवर मॉडल उद्यमी मिसेज दिवा क्वीन मिसेज कैटवॉक उपाली प्रकाश छाबड़ा ने सेलिब्रिटी गेस्ट, डाक्टर मुकेश साहू महेश्वरी ने वीवीआईपी अतिथि, मॉडल आइकॉन ऑफ इंड़िया 2022 सना खान, निमेश शाह, फैशन शो के निदेशक डाक्टर कीर्ति ढींगरा, मैग्जीन पार्टनर सविता अरोड़ा ने वीआईपी अतिथि के रूप में शिरकत की।




नई दिल्ली में ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 सीजन 4 का हुआ भव्य आयोजन

कार्यक्रम में मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 नार्थ कोमल निरूला, मिसेज इंडिया यूनिवर्स अमिता यादव, लाईफ स्टाइल एण्ड़ फिटनेस इनफलूएंसर सिम्पल अरोड़ा, डायरेक्टर द रोलिंग प्लेट जहान खुराना जूरी सदस्यों के रूप में उपस्थित थे। शो के डायरेक्टर सत्यम जोशी, आयोजक रोहित सैनी एवं सोमिया गौतम ने कार्यक्रम में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल अवार्डी विपुल जैन, ग्रूमर अमीर सोहियल, डिजाइनर नेहा तुली, करिश्मा शर्मा, लवी, अरूण कुमार, ओसम, फैशन डिजाइनर हर्षित सिंह सौलंकी, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नेहा शर्मा, सृष्टि श्रीवास्तव, ज्योति वेद सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।



Related posts

नेशनल अवार्ड समारोह में बागपत के विपुल जैन को मिला प्राईड ऑफ भारत अवार्ड

jantanow

किशनपुर बराल में स्थित है भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम

jantanow

9 दिवसीय 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचन्ड़ी महायज्ञ का हुआ भव्य समापन

बागपत में जैन धर्म के धार्मिक शिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

उरई जालौन बुंदेलखंड में बनी फिल्मस् : ‘द पीजी हॉरर’

Leave a Comment