Home » उत्तर प्रदेश » पुलिस हिरासत में फंदे से झूला युवक: प्रताड़ना से था प्रताड़ित, ग्रामीणों में आक्रोश…

पुलिस हिरासत में फंदे से झूला युवक: प्रताड़ना से था प्रताड़ित, ग्रामीणों में आक्रोश…

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

कासगंज में एक युवक फंदे से झूल गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वह पुलिस की प्रताड़ना से प्रताड़ित था। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। वह शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपको बताते चले कि अमामपुर कोतवाली पुलिस कस्टडी मे गौरव ने लगायी फांसी अस्पताल मे हुई मौत परिजनों ने लगाए इंस्पेक्टर सहित 5 पर गंभीर आरोप । अमामपुर कोतवाली मे पुलिस की कस्टडी मे गौरव को रखा था । गौरव ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर कोतवाली ने बने शौचालय मे फांसी लगाई थी । ज्यादा देर लगने पर पुलिस ने दवाज़ा तोड़कर गौरव को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी ।

पहले गौरव के घरवालो ने अज्ञात मे तहरीर दी थी इसके बात नमजद तहरीर दी है । गौरव के पिता रघुराज ने 9/2/2024 को तहरीर दी थी की किशोर के पिता, एक रिस्तेदार के अलावा पुलिस की प्रताड़ना का आरोप लगाए है उसी समय एस. पी. अपर्णा रजत कौशिक ने गौरव की मौत के मामले मे 9/2/2024 को इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है । इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है प्रथम तहरीर पर ही केस दर्ज कर लिया है दूसरी तहरीर 14/2/2024 दी है इंस्पेक्टर यतीन्द्र प्रताप, सब इंस्पेक्टर गिया प्रसाद थाने के मुंशी सोनवीर सोलंकी और सिपाही संजीव वालियान, शिवम् दुबे के अलावा किशोरी के पिता वीरपार एक रिस्तेदार को नमजद कराया है ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स